विराट कोहली के साथ महिला फैन लेना चाहती थी सेल्फी, लेकिन हो गया फिर कुछ ऐसा, वीडियो वायरल
कोरोना वायरस के चलते लोग एक दूसरे से दूरी बनाए हुए हैं। विश्व भर में अब तक दस हजार लोग कोरोना वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं। देश की सरकारें लोगों से भीड़भाड़ वाले इलाकों
02:54 PM Mar 21, 2020 IST | Desk Team
कोरोना वायरस के चलते लोग एक दूसरे से दूरी बनाए हुए हैं। विश्व भर में अब तक दस हजार लोग कोरोना वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं। देश की सरकारें लोगों से भीड़भाड़ वाले इलाकों में ना जाने के निर्देश दे रही हैं। इतना ही नहीं फैन्स से दूरी खेल जगत के खिलाड़ियों को भी सलाह दी गई है। हालांकि भारतीय क्रिकेटर इस पालन का पूरी तरीके से कर रहे हैं। इस सलाह को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी मानते हुए दिखाई दिए हैं।
बता दें कि विराट कोहली जब मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उनके साथ सेल्फी लेने के लिए एक महिला फैन वहां आई। लेकिन विराट कोहली ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए फैन के साथ ना तो सेल्फी खिचवाई और ना ही वह वहां पर रुके। अक्सर देखा गया है कि जब भी विराट कोहली के फैन उनसे ऑटोग्राफ या उनके साथ सेल्फी क्लिक कराने आते हैं तो वह उन्हें निराश नहीं करते हैं। लेकिन इस बार महिला फैन को विराट कोहली ने निराश कर दिया और सीधे एयरपोर्ट से निकल गए।
Advertisement
भारतीय क्रिकेटर्स को फैन्स से बीसीसीआई ने भी दूर बनाने की सलाह दी है। सेल्फी और ऑटोग्राफ न देने की उन्हें सलाह दी है। सोशल मीडिया पर कोहली का यह वीडियो जमकर वायरल हो गया है। लेकिन इस बात का पता नहीं चल पाया है कि कब का यह वीडियो है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले सप्ताह दूसरे वनडे मैच के लिए विराट कोहली लखनऊ गए थे और उसके बाद वह वापस अपने घर आए थे। बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में दूसरा वनडे मैच लखनऊ में होना था लेकिन लखनऊ पहुंचने के बाद सीरीज का तीसरा मैच भी रद्द कर दिया था।
खिलाड़ी कर रहे हैं घर में आराम
12 से 18 मार्च के बीच में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में तीन वनडे मैचों की सीरीज होनी थी लेकिन सीरीज के सारे ही मैच रद्द हो गए थे। दरअसल सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला जाना था जो कि बारिश की वजह से रद्द हो गया।
आईपीएल का 13वां सीजन 29 मार्च से शुरु होना था जिसमें क्रिकेट जगत के अधिकतर खिलाड़ी खेलने वाले थे। लेकिन 15 अप्रैल तक आईपीएल को कोरोना वायरस की वजह से स्थगित कर दिया। काई भी मैच न होने से अब क्रिकेटर्स आराम कर रहे हैं और परिवार के साथ समय गुजार रहे हैं।
Advertisement