Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

विराट के लिए बम्पर ऑफर, बन सकते है तीनों फॉर्मेट्स में नंबर वन

NULL

10:39 PM Dec 08, 2017 IST | Desk Team

NULL

नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी(243 रन) खेलने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ताजा जारी आईसीसी एमआरफ टेस्ट रैंकिंग में तीन पायदान की छलांग लगाते हए दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। कोहली ने इस दोहरे शतक के अलावा दूसरी पारी में 50 रन की पारी खेली जिससे उन्होंने सीरीज में 610 रन जुटाये। भारत ने यह सीरीज 1-0 से अपने नाम किया।

Advertisement
कोलकाता और दिल्ली में खेला गया पहला और तीसरा मुकाबला ड्रॉ रहा था। कोहली ने लगातार दोहरे शतक जमाए और लगातार तीन मैचों में शतकीय पारी खेली। आईसीसी की जारी ताजा टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट पांचवें से दूसरे स्थान पर आ गए हैं और अब वह टेस्ट के नंबर-1 बल्लेबाज स्टीव स्मिथ से सिर्फ 45 रेटिंग अंक ही पीछे हैं। ऐसे में विराट कोहली के पास आने वाले टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर नंबर-1 बल्लेबाज बनने का मौका होगा।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अगर ऐसा करने में कामयाब रहते हैं, तो वह आईसीसी रैंकिंग में एक ही समय में क्रिकेट के तीनों फॉर्मट्स के नंबर-1 बल्लेबाज होने का गौरव हासिल कर लेंगे। बता दें कि भारतीय कप्तान इस समय वनडे और टी-20 रैंकिंग में नंबर 1 और टेस्ट में नंबर 2 बल्लेबाज हैं।

इससे पहले आईसीसी रैंकिंग में एक ही समय में क्रिकेट के तीनों फॉर्मट्स के नंबर-1 बल्लेबाज बनने की उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग हासिल कर चुके हैं। पोंटिंग दिसंबर-जनवरी 2005-06 में यह कारनामा किया था, वहीं उनके हमवतन मैथ्यू हेडन ऐसे बल्लेबाज हैं, जो अलग-अलग समय तीनों प्रारुप में पहले स्थान पर रहे हैं।

कोहली ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खत्म हुई टेस्ट सीरीज में 615 रन किए थे। इस सीरीज में उन्होंने लगातार दो दोहरे शतक लगाए थे। कोहली ने दिल्ली में खेल गए तीसरे टेस्ट मैच में 243 रनों की पारी खेली थी, इसके बाद मैच की दूसरी पारी में 50 रनों का आंकड़ा छुआ था।

इसी कारण वह दूसरे स्थान पर पहुंचने में सफल रहे हैं। वह हालांकि पहले स्थान पर काबिज स्टीवन स्मिथ से 45 अंक पीछे हैं। कोहली के पास अगले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेली जाने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में स्मिथ को पछाड़ने का बेहतरीन मौका है। स्मिथ के इस समय 938 अंक हैं, जबकि कोहली के 893 अंक हैं।

लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Next Article