टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

विराट टॉप पर बरकरार

विराट कोहली ने टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान बरकरार रखा जबकि शमी ने 3 पायदान ऊपर चढ़ते हुए गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष 20 में वापसी की।

12:07 PM Sep 04, 2018 IST | Desk Team

विराट कोहली ने टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान बरकरार रखा जबकि शमी ने 3 पायदान ऊपर चढ़ते हुए गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष 20 में वापसी की।

दुबई : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने तीन पायदान ऊपर चढ़ते हुए गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष 20 में वापसी की है। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में 46 और 58 रन की पारी के बाद करियर में सर्वाधिक 937 रेटिंग अंक हासिल किए। रेटिंग अंक के लिहाज से कोहली अब तक सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की सूची में 11वें स्थान पर हैं।

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट श्रृंखला में कोहली अब तक 544 रन बना चुके हैं।चेतेश्वर पुजारा टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में छठे स्थान पर हैं और भारत के दूसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। जहां टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शमी 19वें स्थान पर हैं तो वहीं इशांत शर्मा 25वें स्थान पर हैं। जसप्रीत बुमराह करियर में सर्वाधिक 487 अंक हासिल कर गेंदबाजों की रैंकिंग में 37वें स्थान पर काबिज हैं। दूसरी तरफ चौथे टेस्ट में 78 और 46 रन की पारी खेलने वाले इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम करेन बल्लेबाजों की रैंकिंग में 29 स्थान ऊपर चढ़ते हुए 43वां स्थान हासिल किया जबकि गेंदबाजों की सूची में 11 स्थान ऊपर चढ़ते हुए 55वें पायदान पर आ गए।

टेस्ट क्रिकेट सही राह पर : रूट

वह हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में 27 स्थान ऊपर चढ़ते हुए 15वें पायदान पर हैं। प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए स्पिनर मोइन अली मैच में अपने नौ विकेट की बदौलत तीन पायदान ऊपर चढ़ते हुए गेंदबाजों की रैंकिंग में 33वें स्थान पर पहुंच गए। टेस्ट मैच की दो पारियों में क्रमश: पांच और चार विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर मोईन ने 66 अंक हासिल किए और उनके रेटिंग अंक 543 हो गए।

Advertisement
Next Article