For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

विराट का आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा रहा निराशाजनक, पैट कमिंस ने जताया दुख

ऑस्ट्रेलिया में विराट का आखिरी दौरा, कमिंस ने की तारीफ

11:03 AM Jan 06, 2025 IST | Nishant Poonia

ऑस्ट्रेलिया में विराट का आखिरी दौरा, कमिंस ने की तारीफ

विराट का आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा रहा निराशाजनक  पैट कमिंस ने जताया दुख

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कोहली की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें क्रिकेट का सबसे रोमांचक खिलाड़ी बताया। कमिंस ने यह भी कहा कि अगर यह कोहली का ऑस्ट्रेलिया में आखिरी दौरा था, तो यह क्रिकेट के लिए एक बड़ा नुकसान होगा।

खराब रहा कोहली का प्रदर्शन

इस पांच मैचों की सीरीज में कोहली सिर्फ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाने में सफल रहे। उसके बाद वह अपनी लय बरकरार नहीं रख पाए। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कोहली को उनकी कमजोरी पर बार-बार निशाना बनाया। खासतौर पर, तेज गेंदबाजों ने उन्हें स्लिप में फंसाकर आउट किया। पूरे सीरीज में कोहली आठ बार स्लिप में कैच आउट हुए, जो उनकी तकनीक और फॉर्म को लेकर सवाल खड़े करता है।

कमिंस ने कोहली की प्रशंसा की

भले ही इस दौरे में कोहली का बल्ला खामोश रहा हो, लेकिन पैट कमिंस ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, “विराट कोहली क्रिकेट में रोमांच और थिएटर लेकर आते हैं। वह मैदान पर ऊर्जा भर देते हैं। उन्होंने ढेरों रन बनाए हैं और विरोधी टीम को दबाव में डालने की कला जानते हैं। कभी-कभी यह देखने में अच्छा लगता है, तो कभी यह थोड़ा परेशान भी कर देता है, जो शायद उनका उद्देश्य होता है।”

कमिंस ने कोहली के पिछले दशक के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा, “वह पिछले 10 वर्षों में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। मैंने उनके खिलाफ खेलकर और उनके साथ प्रतिस्पर्धा करके काफी आनंद लिया। अगर यह उनका ऑस्ट्रेलिया में आखिरी दौरा था, तो यह काफी दुखद होगा।”

ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत

पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-1 से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की। सीरीज के उतार-चढ़ाव भरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ मजबूत बनाई और आखिरकार बड़ी जीत दर्ज की। कमिंस ने इस जीत को टीम के लिए खास बताते हुए कहा, “यह सीरीज हमारे लिए बहुत अहम थी। मैच के दौरान कभी पलड़ा हमारी तरफ झुका तो कभी उनकी, लेकिन 3-1 का अंतर हमें गर्व महसूस कराता है।”

अब ऑस्ट्रेलियाई टीम जून में लॉर्ड्स के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी। वहीं, भारत को इस हार के बाद अपने प्रदर्शन पर आत्ममंथन करने की जरूरत है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nishant Poonia

View all posts

Advertisement
×