टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

विराट की टीम RCB को लगा बड़ा झटका, इस विदेशी खिलाड़ी ने छोड़ा साथ चला अपने वतन

NULL

03:26 PM May 17, 2018 IST | Desk Team

NULL

आईपीएल 11 का सीजन धीरे-धीरे अपने आखिरी मुकाम पर आ रहा है और अब तक भी इसमें रोमांच बना हुआ है। जब से आईपीउएल 11 शुरू हुआ है तब से ही हमें एक से एक थ्रिलर मैच देखने को मिले हैं। आईपीएल में अभी तक भी पूरा रोमांच बना हुआ है।

Advertisement

बता दें कि इस समय आईपीएल में 5 टीमें हैं जो प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए रेस में दौड़ रही हैं। जबकि प्लेऑफ में सिर्फ 2 ही टीमों के लिए जगह बची है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल में खेल रहे इंग्लैंड के खिलाड़ी प्लेऑफ से पहले ही अपने देश लौट रहे हैं।

बता दें कि इंग्लैंड और पाकिस्तान का टेस्ट शुरू होने वाला है जिसकी वजह से इंग्लैंड बोर्ड ने अपने सारे खिलाडिय़ों को वापस बुला लिया है जो आईपीएल में खेल रहे हैं। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज 24 मई को शुरू हो रहा है और पहला मैच 24 मई को खेला जाएगा।

जो आईपीएल में इंग्लैंड के खिलाड़ी खेल रहे हैं उन सभी को वापस इंग्लैंड जाना पड़ रहा है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जोस बटलर और बेन स्टोक्स को भी वापस इंग्लैंड जाना पड़ गया है। वहीं बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के भी क्रिस वोक्स के रूप में बड़ा झटका लगा है औैर उन्हें भी वापस इंग्लैंड जाना पड़ रहा है।

रॉयल चैलेंजर्स केसाथ शुरूआत से ही क्रिस वोक्स खेल रहे हैं। यह एक स्ट्राइक गेंदबाज के साथ-साथ बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं। क्रिस वोक्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अहम खिलाड़ियों मे से एक है ।

जिन्होने आईपीएल के शुरुआती मैचो मे सबको प्रभावित किया था।अपने वतन लौटने से पहले क्रिस वोक्स ने भावुक होते हुए टीम से जुड़ी यादो को शेयर किया है।

क्रिस वोक्स ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर अपने साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल के साथ तस्वीर शेयर की है और इन्होने इस तस्वीर के साथ लिखा है कि इस साल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए मेरा समय बहुत ही आनंद के साथ रहा। मैं घर से ही अपने साथी खिलाड़ियों के मैच को बहुत करीब से देखूंगा कि वो कैसे अपने रास्ते आगे बढ़ते हैं। टीम साथियों को शुभकामनाएं।”

Advertisement
Next Article