वीरेंद्र सहवाग ने Ramayan की इस घटना को बताया अपनी आक्रमक बल्लेबाजी की प्रेरणा
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। जब भी सहवाग मैदान में उतरते थे तो विपक्षी टीम के गेंदबाजों के छक्के
04:15 PM Apr 13, 2020 IST | Desk Team
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। जब भी सहवाग मैदान में उतरते थे तो विपक्षी टीम के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा देते थे। वीरेंद्र सहवाग गेंदबाज के सिर के ऊपर से मैदान पर शॉट लगाते थे। शॉट लगाते समय सहवाग यह नहीं देखते थे कि सामने कौन सा गेंदबाज है और गेंद कैसी डाली है उससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता था।
सहवाग का यही इरादा होता था कि उन्हें गेंद हो अपने मजबूत हाथ करके बॉउंड्री के पार पहुंचानी है। हालांकि सहवाग मैदान पर अपने इसी बेखौफ अंदाज में खेलते थे और इसी खेल के लिए सहवाग को आज तक जाना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सहवाग को यह बल्लेबाजी करने की प्रेरणा कहां से मिली। इस बात का खुलासा इतने सालों बाद सहवाग ने खुद किया है।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए इस समय पूरा देश लॉकडाउन है और सारे लोग अपने घरों में हैं। इसी बीच रामानंद सागर की रामायण लोगों की विशेष मांग पर एक बार फिर से टेलीकास्ट की गयी है। सहवाग ने अपनी बल्लेबाजी की प्रेरणा रामायण की एक घटना को बताया है।
Advertisement
भगवान हनुमान इस घटना में लंका के राजा रावण के सामने खड़े दिखाई दे रहे हैं। इस घटना में वह आगे अपना एक पांव आगे निकलकर इतनी मजबूती से खड़े हुए हैं कि कोई भी उन्हें हिला नहीं पाया। भगवान हनुमान के पैर एक से एक बाहुबलियों ने बहुत कोशिश की हिलाने की लेकिन वह उनका पैर हिलाने में नाकाम रहे।
नामुमकिन है पैर हिलाना
रामायण टीवी पर टेलीकास्ट हो रही है जब इस घटना का दृश्य टीवी पर दिखाया तो उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और बताया कि उन्होंने बल्लेबाजी की प्रेरणा इसी घटना से ली। पैर हिलाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन हैं। अक्सर देखा गया है कि सोशल मीडिया पर क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मजेदार ट्वीट सहवाग करते रहते हैं।
भारत के लिए 41 वर्षीय सहवाग ने 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी 20 मैच खेले हैं। सहवाग ने 8586 रन 104 टेस्ट मैच में बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 23 शतक और 32 अर्धशतक हैं। सहवाग ने 8273 रन 251 वनडे मैचों में लगाए हैं और 15 शतक और 38 अर्धशतक लगाए हैं। सहवाग ने 19 टी 20 मैच खेलते हुए 394 रन बनाए हैं और उसमें 2 अर्धशतक हैं।
a
Advertisement