Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जिसे बेकार समझ फेंक किया था कोने में, उसी पर्ची ने खोल दी ट्रक ड्राइवर की किस्मत

10:55 AM Feb 11, 2024 IST | Ritika Jangid

किस्मत का खेल बड़ा निराला है, यह किसी को भी फर्श से अर्श पर तो अर्श से फर्श पर ला सकता है। इसी कारण कहा जाता है कि जब किस्मत का सिक्का चलता है तो इंसान अपने आप ही ऊपर उठता चला जाता है। अब ऐसा ही हुआ है एक व्यक्ति के साथ जो एक समय पर ड्राइवर का काम करता था लेकिन उसकी किस्मत ऐसी चमक गई की वह लखपति बन गया।

Advertisement

खेल खेल में खरीदी थी लॉटरी टिकट

एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक, वर्जीनिया का रहने वाला जाचरी क्लेमेंट्स एक डिलीवरी ड्राइवर का है। क्लेमेंट्स का काम अपने ट्रक के जरिए ग्राहकों को इधर-उधर ले जाना हुआ करता था। इस काम से वह बस इतना ही कमा पाता था कि उसका घर आराम से चल जाए। दरअसल, एक दिन जाचरी ने शेल्टमैन की एक दुकान से खेल खेल में लॉटरी टिकट खरीद लिया।

 

इसे खरीदने बाद उसने सोचा कि किस्मत तो उसका साथ देने से रही और उसने गाड़ी के अंदर इसे इधर उधर फेंक दिया और अपने काम में बिजी हो गया। लेकिन किस्मत ने अगर किसी को राजा बनाने का मन बना लिया है तो वह कोई कसर नहीं छोड़ती है।

लॉटरी से बदली किस्मत

कुछ समय पहले जब वो अपने ट्रक की साफ-सफाई कर रहा था तो उसके हाथ वो टिकट लगा। उसने एक बार उसे स्क्रैच करके देखा। जैसे ही उसने स्क्रैच किया, उसका भाग्य बदल गया। उसने बैठे-बैठे 83 लाख रुपए की लॉटरी जीत ली। क्लेमेंट्स ने वर्जीनिया लॉटरी के अध‍िकार‍ियों को बताया क‍ि वह कुछ पल के ल‍िए सदमे में चला गया था। उसे समझ नहीं आ रहा था कि उसे यह कैसे मिल गया। क्लेमेंट्स काफी गरीब पर‍िवार से था, लेकिन इस एक पर्ची ने उसकी क‍िस्‍मत पलट दी।

 

क्लेमेंट्स ऐसे करेंगे पैसों का इस्तेमाल

क्लेमेंट्स ने मीडिया से बात करते हुए जाचरी क्लेमेंट्स ने कहा कि 'मैं इन सारे पैसों को अपने डिलीवरी के काम में लगाऊंगा, ताकि उससे मैं अपने बिजनेस को बढ़ा सकूं'। ट्रक ड्राइवर की ये घटना साबित करती है कभी-कभी जीवन में कुछ चीजें अप्रत्याशित रूप से आती हैं, भले ही वे किसी भूले हुए कोने में रखी हों।

Advertisement
Next Article