Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Indian Idol 15 में कंटेस्टेंट्स पर भड़क गए Vishal Dadlani, लगा डाली क्लास

12:33 PM Oct 16, 2024 IST | Anjali Dahiya

टीवी इंडस्ट्री का चर्चित सिंगिंग रियेलिटी शो 'Indian Idol 15' जल्दी ही शुरू होने जा रहा है। नए सीजन में Vishal Dadlani, श्रेया घोषाल और रैपर बादशाह बतौर जज नजर आने वाले हैं। शो 26 अक्टूबर से दर्शकों के बीच दस्तक देगा। शो का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में संगीतकार Vishal Dadlani एक कंटेस्टेंट की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं। विशाल इस कंटेस्टेंट से इतने खफा हो गए कि उन्होंने उससे यहां तक कह दिया कि वह हमेशा रेस्टोरेंट और होटल के बाहर ही गाता रह जाएगा। क्या है पूरा माजरा चलिए जानते हैं।

कंटेस्टेंट ने उतारी आतिफ असलम की नकल!

मेकर्स की ओर से 23 साल का कंटेस्टेंट लक्ष्य मेहता का प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है, जो आतिफ असलम के गाने 'पहली नजर में' पर परफॉर्म करते नजर आए। जैसे ही कंटेस्टेंट, आतिफ असलम के गाने की कुछ लाइनें गाता है विशाल ददलानी उसे रोक देते हैं और कहते हैं- ''ऐसे मत गाइये, ये इंडियन आइडल है ना तो यहां से आइडल निकलते हैं। जो इनफ्लेक्शन्स उनके हैं उनको छोड़ दो। ये बहुत बड़े कलाकार हैं और जिस दिन आप उनकी नकल करने लग जाओगे तो आप होटल रेस्टोरेंट के बाहर ही गाते रह जाओगे।''

क्यों भड़के विशाल ददलानी ?

वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- 'क्या लक्ष्य अपनी ओरिजनल आवाज से अपनी पहचान बना पाएगा?' इसी के साथ सीजन के प्रीमियर की डिटेल भी दी गई है। मेकर्स की ओर से जैसे ही शो का प्रोमो जारी किया गया, यूजर्स ने इस पर रिएक्शन देना शुरू कर दिया। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- 'विशाल सर ने बिलकुल सही कहा।' वहीं एक अन्य ने लिखा- 'वह बहुत शानदार है, वो ये डिजर्व नहीं करता।' एक और ने लिखा- 'अनु मलिक होता तो बैंड बजा देता।'

Advertisement

2004 में आया था इंडियन आइडल का पहला सीजन

बता दें कि इंडियन आइडल की शुरुआत साल 2004 में हुई थी, इसी साल सिंगिंग रियेलिटी शो के पहले सीजन ने टीवी पर दस्तक दी थी। इस रियलिटी शो के पहले सीजन के विनर अभिजीत सावंत रहे। अब तक इस रियेलिटी शो के 14 सीजन आ चुके हैं, जिसे नेहा कक्कड़ से लेकर अनु मलिक तक, कई सफल सिंगर जज कर चुके हैं। अब दर्शकों के बीच इंडियन आइडल का 16वां सीजन दस्कत देगा।

Advertisement
Next Article