मारुती कंपनी ने लॉन्च की विटारा EV, 500KM की देगी रेंज
विटारा EV: 10 कलर ऑप्शन और 500KM की रेंज के साथ लॉन्च
AUTO EXPO 2025 का शानदार आगाज हो गया है। इस EXPO में मारुती ने पहली EV कार को दस कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। मारुती ने विटारा EV को AUTO EXPO में लॉन्च कर दिया है। विटारा EV को दो बैटरी के विकल्प 49kwh और 61kwh के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी का दावा है कि विटारा EV सिंगल चार्ज में 500km की रेंज देगी।
विटारा EV के फीचर
विटारा EV में ADAS, AUTO HOLD, TRAIL MODE, फॉग लाईट, LED DRL हेडरेस्ट एडजस्टेबल, वायरलस फोन चार्जर और सेफ्टी के लिए 7 एयर बैग भी दिए गए है। गाड़ी में 19 इंच के ALLOY WHEEL और 2700mm का व्हील बेस दिया गया है।
विटारा EV की बैटरी और पावर
विटारा EV को दो बैटरी विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है। पहला बैटरी विकल्प 49kwh का इसमें 144hp की पावर जनरेट होगी। वहीं दूसरा बैटरी विकल्प 61kwh में 174hp की पावर जनरेट होगी। दोनो ही बैटरी ऑप्शन में 189nm का टॉर्क जनरेट होगा। साथ ही कार में 2WD और 4WD का ऑप्शन भी दिया जाएगा।