“वोट बचाओ–संविधान बचाओ” पदयात्रा, 21 से 26 दिसंबर तक चलेगा अभियान, AAP सांसद संजय सिंह ने की बड़ी घोषणा
Vote Bachao–Sanvidhaan Bachao Padayaatra: आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बरेली में आयोजित प्रेस वार्ता में बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि पार्टी 21 दिसंबर से 26 दिसंबर तक “वोट बचाओ– संविधान बचाओ” नाम की बड़ी पदयात्रा निकालेगी। यह यात्रा रामपुर, मुरादाबाद और अमरोहा जिलों से होकर गुज़रेगी। यात्रा के दौरान रामपुर, मुरादाबाद, पाकवाड़ा और अमरोहा में चार बड़ी जनसभाएं होंगी। इसके अलावा रास्ते में कई स्वागत कार्यक्रम और जनता से संवाद भी किया जाएगा।
Vote Bachao–Sanvidhaan Bachao Padayaatra: मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप
संजय सिंह ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम जानबूझकर लिस्ट से हटाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की तरह यहाँ भी बड़े पैमाने पर हेरफेर की जा रही है। उनके अनुसार, पार्टी ने लखनऊ, जौनपुर और रामपुर में ऐसी कई शिकायतें दर्ज की हैं। उन्होंने कहा कि 11 दिसंबर को वे जिलावार आंकड़े जारी करेंगे, जो “चौंकाने वाले” होंगे।

AAP MP Sanjay Singh: नागरिकों को ‘विदेशी’ बताकर परेशान करने का आरोप
संजय सिंह ने बताया कि लखनऊ की मेयर ने असम से आए उन सफाईकर्मियों को “बांग्लादेशी” बताकर नोटिस दे दिया, जिनके पास सभी ज़रूरी दस्तावेज मौजूद हैं। जौनपुर में भी बाहर से काम करने आए लोगों को “विदेशी” बताकर वोटर लिस्ट से हटाया जा रहा है। उन्होंने इसे “वोट की डकैती” बताया और कहा कि बीजेपी के दबाव में एसआईआर प्रक्रिया का गलत इस्तेमाल हो रहा है।
SIR प्रक्रिया पर सवाल
उन्होंने कहा कि मौत, स्थायी रूप से कहीं और चले जाना या अनुपलब्ध होने के नाम पर बड़ी संख्या में वोटरों को हटाया जा रहा है। उनका आरोप था कि बीजेपी चाहती है कि लोग कार्यालयों के चक्कर काटते रहें और चुनाव के समय उनका वोट ही न रहे।

“देश बाबा साहब के संविधान से चलेगा”
संजय सिंह ने कहा कि आज संविधान में दिए गए बराबरी और सम्मान के अधिकार पर हमला हो रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश को “हिंदू राष्ट्र” बनाने की बातें कर रहे हैं, जो संविधान की भावना के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि अगर हर समुदाय अपना-अपना राष्ट्र मांगे तो देश फिर से टुकड़ों में बंट जाएगा। संजय सिंह के अनुसार, यह देश जोड़ने की जगह समाज को बांटने की कोशिश है।
“बुलडोजर न कानून है, न न्याय”
बरेली में हुई बुलडोजर कार्रवाई पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इसे मुस्लिम, दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों को डराने के हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि दिल्ली और काशी में भी कई प्राचीन मंदिर तोड़े गए और अयोध्या व सुल्तानपुर में घरों और झुग्गियों पर बुलडोजर चलाए गए। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट भी साफ कह चुका है कि सरकार बुलडोजर का दुरुपयोग नहीं कर सकती।

बांग्लादेशी मुद्दे पर प्रतिक्रिया
संजय सिंह ने आरोप लगाया कि हर चुनाव से पहले बीजेपी “बांग्लादेशी पकड़ने” का मुद्दा उठाकर असली समस्याओं से ध्यान भटकाती है। उन्होंने कहा कि बिहार की एसआईआर प्रक्रिया में 315 लोग मिले, जिनमें बड़ी संख्या नेपाल मूल के हिंदू थे, लेकिन 80 लाख वोट काट दिए गए, जो विभिन्न जातियों और समुदायों के थे।

यात्रा का उद्देश्य
अंत में उन्होंने कहा कि यह पदयात्रा लोगों को जागरूक करने का अभियान है। इसका मकसद यह बताना है कि कैसे गलत प्रक्रियाओं के नाम पर लोकतंत्र और संविधान को नुकसान पहुँचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए यह लड़ाई जारी रखेगी।
यह भी पढ़ें: कब खत्म होगा संकट? आज भी Indigo की 650 से अधिक फ्लाइट्स हुई कैंसिल

Join Channel