रास्ता भटककर भारत पहुंचे मुबासऱ की घर वापिसी के लिए चलाई मुहिम
पड़ोसी मुलक पाकिस्तान के जिला कसूर स्थित सीमावर्ती गांव कतलुई कलां की आबादी छडय़ादावेड़ा के निवासी मुबासऱ बिलाल जोकि पिछले साल 27 फरवरी को गलती से सरहद पार करके भारत पहुंच गया था, की रिहाई के लिए संयुक्त तौर पर रिलीज मुबासऱ मुहिम शुरू की गई है।
03:16 PM Nov 28, 2019 IST | Shera Rajput
Advertisement
लुधियाना-अमृतसर : पड़ोसी मुलक पाकिस्तान के जिला कसूर स्थित सीमावर्ती गांव कतलुई कलां की आबादी छडय़ादावेड़ा के निवासी मुबासऱ बिलाल जोकि पिछले साल 27 फरवरी को गलती से सरहद पार करके भारत पहुंच गया था, की रिहाई के लिए संयुक्त तौर पर रिलीज मुबासऱ मुहिम शुरू की गई है।
Advertisement
Advertisement
16 वर्षीय मुबासऱ को भारतीय अदालत द्वारा रिहा किए जाने के साल बाद भी उसकी वापिसी नहीं हो सकी।
Advertisement
मुबासऱ की मां प्रवीण बीबी और पिता मुहम्मद अकबर ने अपने गुमशुदा बेटे को वापिस पाकिस्तान भेजे जाने के लिए भारतीय विदेश मंत्री और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह से सोशल मीडिया के जरिए प्रार्थना की है।
– सुनीलराय कामरेड

Join Channel