W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

भटककर एलएसी के इस पार आए चीनी सैनिक को चीन के हवाले किया गया

पूर्वी लद्दाख के डेमचोक सेक्टर में सोमवार को भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए चीनी सैनिक को चीन को सौंप दिया गया है। यह घटनाक्रम सीमा गतिरोध पर एक और दौर की सैन्य वार्ता से पहले हुआ है।

12:22 AM Oct 22, 2020 IST | Shera Rajput

पूर्वी लद्दाख के डेमचोक सेक्टर में सोमवार को भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए चीनी सैनिक को चीन को सौंप दिया गया है। यह घटनाक्रम सीमा गतिरोध पर एक और दौर की सैन्य वार्ता से पहले हुआ है।

भटककर एलएसी के इस पार आए चीनी सैनिक को चीन के हवाले किया गया
पूर्वी लद्दाख के डेमचोक सेक्टर में सोमवार को भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए चीनी सैनिक को चीन को सौंप दिया गया है। यह घटनाक्रम सीमा गतिरोध पर एक और दौर की सैन्य वार्ता से पहले हुआ है। 
दिल्ली में सूत्रों ने बताया कि पूर्वी लद्दाख में चुशूल-मोल्दो सीमा बिंदु पर मंगलवार की रात कॉरपोरल वांग या लॉन्ग को तय प्रोटोकॉल के तहत चीनी सेना को सौंप दिया गया। 
सूत्रों ने कहा कि चीनी सैनिक की रिहाई अगले कुछ दिन में होने वाली आठवें दौर की कोर कमांडर स्तर की वार्ता से पहले चीनी पक्ष को खुश करने का कोई संकेत नहीं है। 
भारतीय सेना ने सोमवार को एक बयान में कहा था कि डेमचोक सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के इस पार एक चीनी सैनिक को पकड़ा गया है। पकड़े गए सैनिक की पहचान चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के कॉरपोरल वांग या लॉन्ग के रूप में हुई है और औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उसे चुशूल-मोल्दो सीमा पर चीनी सेना को सौंप दिया जाएगा। 
उधर, बीजिंग में चीनी रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘चीन और भारत के बीच प्रासंगिक समझौते के अनुसार, रविवार को चीन-भारत सीमा के पास लापता हुए याक को खोजने में स्थानीय चरवाहों की मदद करते समय गायब हुए चीनी सैनिक को भारतीय सेना ने सीमा पर तैनात चीनी सैनिकों को 21 अक्टूबर, 2020 को तड़के सौंप दिया।’’ 
भारतीय सूत्रों ने हालांकि चीनी सेना के इस दावे को ‘‘तथ्यात्मक रूप से गलत’’ करार दिया कि चीनी सैनिक स्थानीय चरवाहों की मदद करते समय भटककर भारतीय क्षेत्र में घुस गया था। 
भारतीय सेना द्वारा चीनी सैनिक को सौंपे जाने के बाद चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स ने कहा कि आठवें दौर की सैन्य वार्ता से पहले भारतीय सेना का यह एक सकारात्मक कदम है। 
यह घटना ऐसे समय हुई है जब मई में शुरू हुए सीमा गतिरोध के बाद से ही दोनों सेनाओं ने क्षेत्र में सैनिकों की भारी तैनाती कर रखी है। 
पीएलए की वेस्टर्न थिएटर कमांड के प्रवक्ता, वरिष्ठ कर्नल झांग शुइली ने सोमवार रात एक बयान में कहा था, Òचीन को उम्मीद है कि भारत 18 अक्टूबर की शाम को चीन-भारत सीमा क्षेत्र में लापता हुए चीनी सैनिक को जल्द ही सौंप देगा।Ó 
दोनों देशों के बीच सातवें दौर की सैन्य वार्ता 12 अक्टूबर को हुई थी। अब तक की वार्ता में विवाद वाले स्थलों से सैनिकों को पीछे हटाने के मुद्दे पर कोई सफलता नहीं मिली है। 
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×