Bridesmaid Look चाहिए ? Hansika motwani की इस साड़ी look से पाएं परफेक्ट wedding vibes
Hansika motwani की साड़ी से पाएं ब्राइड्समेड लुक
शादी का सीज़न हो और बात फैशन की न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। हर लड़की चाहती है कि वह किसी फंक्शन में सबसे अलग और सबसे खूबसूरत दिखे।
लेकिन जब बात आउटफिट की आती है, तो सबसे बड़ा सवाल यही होता है – क्या पहनें?
अगर आप भी इसी उलझन में हैं, तो हंसिका मोटवानी का लेटेस्ट साड़ी लुक आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकता है।
हंसिका मोटवानी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटोशूट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने साड़ी को एक बेहद रॉयल और यूनिक स्टाइल में पहना है।
Black saree look: Kajol की Black saree से ले Perfect inspiration
यह लुक इतना एलिगेंट और स्टाइलिश है कि देखते ही देखते फैंस के बीच वायरल हो गया। हंसिका का ये अंदाज फेमिनिन ग्रेस और मॉडर्न स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है।
लेकिन इस लुक की सबसे खास बात उनका ब्लाउज डिज़ाइन है जिसे एकदम ट्रेंडी बना दिया है। फैंस ने न सिर्फ उनकी साड़ी की तारीफ की, बल्कि ब्लाउज को भी बहुत पसंद किया।
अगर आप किसी वेडिंग फंक्शन, रिसेप्शन में जा रही हैं और चाहती हैं कि सबकी निगाहें आप पर ही टिकी रहें, तो हंसिका का यह लुक जरूर ट्राय करें।
एक रिच कलर पैलेट चुनें – जैसे रॉयल ब्लू, एमराल्ड ग्रीन या डीप मरून। इसके साथ मैचिंग ज्वेलरी और स्लीक हेयरस्टाइल आपके लुक में चार चांद लगा देगी।
हंसिका मोटवानी ने यह साबित कर दिया है कि साड़ी को सिर्फ ट्रेडिशनल नहीं बल्कि ग्लैमरस और स्टाइलिश तरीके से भी पहना जा सकता है। तो इस वेडिंग सीज़न में फॉलो करें हंसिका का फैशन मंत्र और बनें हर पार्टी की जान!