Saree में चाहिए Modern Look ? Rani की इन स्टाइलिश साड़ियों से लें इंस्पिरेशन
रानी की इन साड़ियों से अपनाएं मॉडर्न फैशन स्टाइल
अगर आप पारंपरिक लुक को मॉडर्न ट्विस्ट देना चाहती हैं, तो बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की साड़ी स्टाइलिंग से बेहतर कोई नहीं हो सकता।
रानी मुखर्जी अपने क्लासिक लेकिन स्टाइलिश फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। उनका हर साड़ी लुक सादगी, एलिगेंस और रॉयल्टी का मेल होता है।
आइए जानते हैं उनके कुछ साड़ी लुक्स जो इस समर सीज़न में आपकी वॉर्डरोब में ज़रूर होने चाहिए।
प्लेन चॉकलेट ब्राउन साड़ी
अगर आपको सिंपल लेकिन आकर्षक साड़ी पहनना पसंद है, तो रानी मुखर्जी की प्लेन चॉकलेट ब्राउन साड़ी एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है।
उन्होंने इसे बेहद सिंपल मेकअप और खुले बालों के साथ कैरी किया, जो उन्हें एक एलिगेंट लुक दे रहा था।
सॉलिड गोल्डन साड़ी
अगर आप किसी की शादी या रिसेप्शन में जा रही हैं और चाहती हैं कि आपका लुक सबकी नज़रें खींच ले, तो रानी की गोल्डन साड़ी एकदम सही है।
इस लुक में रानी ने स्लीवलेस ब्लाउज़ और मिनिमल ज्वेलरी के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था, जिससे उनका लुक बेहद रॉयल और ग्रेसफुल दिख रहा था।
प्रिंटेड फ्लोरल साड़ी
समर सीज़न में हल्के और प्रिंटेड साड़ियां न केवल कम्फर्टेबल होती हैं बल्कि फैशनेबल भी लगती हैं।
रानी मुखर्जी की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी गर्मियों के लिए एकदम परफेक्ट है। आप इसे ब्रंच डेट, डे फंक्शन या हल्दी जैसे इवेंट में पहन सकती हैं।
रानी का खास अंदाज़ ये है कि वह मिनिमल मेकअप में भी बेहद स्टन्निंग दिखती हैं। चाहे क्लासी बन हो या ओपन वेवी हेयर, उनके हेयरस्टाइल हर बार उनकी साड़ी के लुक को कम्प्लीमेंट करते हैं।