टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

वार्नर को ऑरेंज कैप, ताहिर को मिली पर्पल कैप

यह तीसरा अवसर है जबकि वार्नर ने ऑरेंज कैप हासिल की। इससे पहले उन्होंने 2015 में 562 और 2017 में 641 रन बनाकर ओरेंज कैप हासिल की थी।

01:18 PM May 13, 2019 IST | Desk Team

यह तीसरा अवसर है जबकि वार्नर ने ऑरेंज कैप हासिल की। इससे पहले उन्होंने 2015 में 562 और 2017 में 641 रन बनाकर ओरेंज कैप हासिल की थी।

हैदराबाद : सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वार्नर ने आईपीएल 2019 में केवल 12 मैच खेले लेकिन इसके बावजूद वह किसी एक सत्र में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को मिलने वाली ऑरेंज कैप हासिल करने में सफल रहे जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के इमरान ताहिर को सर्वाधिक विकेट लेने के लिये पर्पल कैप मिली। वार्नर ने 12 पारियों में 69.20 के औसत और 143.86 के स्ट्राइक रेट से 692 रन बनाये जिसमें एक शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं।

Advertisement

यह आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इसके बाद विश्व कप की तैयारियों के सिलसिले में स्वदेश लौट गया लेकिन उनके पास ऑरेंज कैप बरकरार रही और आखिर में इसका पुरस्कार उन्हें ही मिला। यह तीसरा अवसर है जबकि वार्नर ने ऑरेंज कैप हासिल की। इससे पहले उन्होंने 2015 में 562 और 2017 में 641 रन बनाकर ओरेंज कैप हासिल की थी। किसी एक सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने के लिये मिलने वाली पर्पल कैप दक्षिण अफ्रीकी लेग स्पिनर ताहिर ने हासिल की।

उन्होंने 17 मैचों में 26 विकट लिये। उन्होंने इस दौड़ में हमवतन तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को पीछे छोड़ा जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिये 12 मैचों में 25 विकेट लिये थे। ताहिर किसी एक सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर भी बन गये हैं। उन्होंने सुनील नारायण (2012) और हरभजन सिंह (2013) के 24-24 विकेट के रिकार्ड को तोड़ा। वह प्रज्ञान ओझा (2010 में 21 विकेट) के बाद पर्पल कैप हासिल करने वाले दूसरे स्पिनर बन गये हैं।

Advertisement
Next Article