क्या सिर्फ आकर्षण के लिए बना था एफिल टॉवर? या थी कोई और वजह
क्या सिर्फ आकर्षण के लिए बना था एफिल टॉवर? या थी कोई और वजह
12:54 PM Dec 03, 2024 IST | Ritika Jangid

Advertisement
दुनिया के सबसे लोकप्रिय टूरिस्ट स्पॉट में से एक है एफिल टॉवर
Advertisement

Advertisement
इस आकर्षित केंद्र को देखने के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे बनाने के पीछे का कारण क्या था?

फ्रांस सरकार शताब्दी मनाने के लिए 1889 की अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी का आयोजन कर रही थी

उस समय स्मारक डिजाइन के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

उस समय 100 से ज्यादा योजनाएं प्रस्तुत की गई थी

फेमस पुल इंजीनियर गुस्ताव एफिल की योजना को इसमें चुना गया

शताब्दी वर्ष को मनाने और वैश्विक मंच पर मॉडन मकैनिकल पॉवर को दिखाना टॉवर का उद्देश्य था

एफिल टॉवर पर सात साल में 60 टन पेंट लगाया जाता है

बता दें कि एफिल टॉवर से मौसम विज्ञान लेबोरेटरी भी स्थापित है
Advertisement

Join Channel