Washington DC पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर, Quad Summit होंगे शामिल
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका यात्रा पर है। बता दें कि अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने एस जयशंकर को अमेरिका आने का निमंत्रण दिया था और इसी निमंत्रण पर वह आज वाशिंगटन, डीसी पहुंच गए है। आज विदेश मंत्री एस जयशंकर Quad विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे और 21 जनवरी को हुई चर्चाओं को आगे बढ़ायेंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत क्वाड के पहले पर हुई समीक्षा की मेजबानी भी करेगा। साथ ही हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी।
Quad की बैठक में होंगे शामिल
विदेश मंत्री एस जयशंकर क्वाड की बैठक में शामिल होने के लिए अमेरिका की यात्रा पर है। इस दौरान बैठक में सुरक्षित हिंद-प्रशांत पर चर्चा, शिखर सम्मेलन पर चर्चा और कई मुद्दों पर चर्चा संभव है।
क्या है Quad की बैठक का महत्व
Quad को वर्ष 2007 में शुरू किया गया था लेकिन इसमें से Australia देश के हटने के बाद इसे बंद कर दिया गया लेकिन वर्ष 2017 में इसे फिर से शुरू किया गया था। बता दें कि Quad चार देशों का समूह है जिसमें Australia, Japan, India और America शामिल है। इन चारों देशों के समूह का उद्देशय समुद्र की सुरक्षा और मजबूती के लिए चर्चा की जाती है।
शिखर सम्मेलन होगा भारत में
Quad की बैठक के बाद भारदत शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। इस दौरान Australia, Japan, India और America के नेता भारत आएंगे। बता दें कि यह सम्मलेन वर्ष 2024 के सितंबर में होना था लेकिन क्वाड देशों के नेताओं के बीच विवाद के बाद इसे न्यूयॉर्क में किया गया था। अब यह मेजबानी भारत करेगा।
Also Read: Himachal Pradesh: करसोग में फटा बादल, गांव में मची तबाही