RCB के ड्रेसिंग रूम में वाशिंगटन सुंदर ने जड़ा जोरदार छक्का, चहल ने अपने आपको ऐसे बचाया, देखें वीडियो
आईपीएल के 13वें सीजन में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का अब तक का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। अब तक आरसीबी ने 6मुकाबलते खेलते हुए चार मैचों
04:22 PM Oct 11, 2020 IST | Desk Team
आईपीएल के 13वें सीजन में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का अब तक का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। अब तक आरसीबी ने 6मुकाबलते खेलते हुए चार मैचों में जीत दर्ज करी है। इसके साथ ही चौथे स्थान पर अंक तालिका में वह बने हुए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स को बीते शनिवार 37 रनों से शिकस्त दी।
सीएसके के खिलाफ आरसीबी के तेज गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 16 रन देकर तीन ओवर में वॉटसन और डुपेलिसस के विकेट लिए। वहीं बल्लेबाजी करते हुए 10 गेंदों में 10 रन जड़े और आउट हो गए। इस दौरान सुंदर ने एक छक्का लंबा भी लगाया। सुंदर का यह छक्का देखकर साथ खिलाड़ी युजवेंद्र चहल ड्रेसिंग रूम में भाग गए।
आरसीबी ने केवल 69 रन ही पहले 12 ओवर में बनाए थे। उस समय टीम का रनरेट बहुत कम था। विराट कोहली और सुंदर दोनों क्रीज पर थे। इसी समय सीएसके के स्पिनर कर्ण शर्मा की गेंद पर सुंदर ने जोरदार लॉन्ग ऑन की तरफ छक्का लगाया। आरसीबी के ड्रेसिंग रूम के बालकनी तक गेंद पहुंच गई थी और वहां चहल सहित कई आरसीबी के खिलाड़ी खड़े होकर मैच देख रहे थे। चहल ने जैसे ही गेंद अपनी तरफ आती देखी वह ड्रेसिंग रूम के अंदर भाग गए। चहल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Advertisement
सीएसके के खिलाफ इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टीम को जीताने के लिए नाबाद 90 रनों की पारी 52 गेंदों में खेली। आरसीबी का स्कोर 20 ओवरों में 169 रन चार विकेट के नुकसान पर विराट कोहली ने पहुंचाया। इस मैच में सीएसके के गेंदबाज शार्दुल ठाकुुर ने दो विकेट वहीं एक-एक विकेट सैम कुर्रन और दीपक चाहर को मिली।
टारगेट का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम 132 रन आठ विकेट के नुकसान पर 20 ओवरों में बना पाई। इस मैच में मैन ऑफ द मैच विराट कोहली बने। आईपीएल के इस सीजन में कसी हुई गेंदबाजी वॉशिंगटन सुंदर ने अब तक की है और विरोधी टीम के बल्लेबाजों को परेशानी में डाला है। वहीं अहम भूमिका आरसीबी की जीत में निभाई है।
Advertisement