WB News: कोलकाता में BJP ऑफिस के बाहर बम मिलने से हड़कंप, सर्च ऑपरेशन जारी
WB News: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रविवार (16 जून) को BJP दफ्तर के बाहर एक बम जैसा संदिग्ध सामान मिलने से हड़कंप। मामले की सूचना मिलने के साथ ही मौके पर बंगाल पुलिस की टीम पहुंची। फिलहाल बीजेपी कार्यालय के बाहर संदिग्ध वस्तु मिलने के बाद डॉग स्क्वॉड, पुलिस टीम और बम निरोधक दस्ते की ओर से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। फिलहाल दफ्तर के अंदर और बाहर सर्च ऑपरेशन जारी है।
साथ ही मामले की जानकारी देते हुए बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, कोलकाता के बीचों-बीच स्थित बीजेपी के 6, मुरलीधर लेन कार्यालय के बाहर देसी बम मिला, जबकि चुनाव के बाद हुई हिंसा की जांच करने वाली हाई प्रोफाइल फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के कार्यालय आने से ठीक पहले, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, यूपी के डीजीपी समेत कई अन्य लोग शामिल थे। मालवीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल की गृह मंत्री के तौर पर ममता बनर्जी इस चूक के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं।
BJP की फैक्ट फाइंडिंग टीम जांच के लिए पहुंची थी आज
इस बीच पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव 2024 के बाद हिंसा की जांच के लिए बीजेपी की फैक्ट फाइंडिंग समिति रविवार को कोलकाता पहुंची थी। इस दौरान पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मुझे एक ही बात कहनी है। जब पूरे देश में चुनाव होते हैं, चुनाव के बाद सिर्फ बंगाल में ही हिंसा क्यों होती है? ग्राम पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव के दौरान भी हिंसा हुई थी।
उन्होंने कहा कि आज फिर हिंसा हो रही है. पूरे देश में चुनाव हुए, और कहीं भी इस तरह की हिंसा नहीं हुई. प्रसाद ने कहा कि क्या कारण है कि हमारे कार्यकर्ता डरे हुए हैं, जनता डरी हुई है, यह बहुत गंभीर मामला है और अगर ममता बनर्जी लोकतंत्र में विश्वास करती हैं, तो उन्हें इसका जवाब देना होगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Join Channel