टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

हमने आसानी से हार नहीं मानी : शास्त्री

रवि शास्त्री ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ।-4 से मिली हार के बावजूद टीम का बचाव करते हुए इस दौरे के सकारात्मक पहलू पर ध्यान देने की बात कही है।

01:15 PM Sep 16, 2018 IST | Desk Team

रवि शास्त्री ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ।-4 से मिली हार के बावजूद टीम का बचाव करते हुए इस दौरे के सकारात्मक पहलू पर ध्यान देने की बात कही है।

मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ।-4 से मिली हार के बावजूद टीम का बचाव करते हुए इस दौरे के सकारात्मक पहलू पर ध्यान देने की बात कही है। शास्त्री ने कहा कि इंग्लैंड दौरे के दौरान भारतीय टीम में काफी सुधार देखने को मिला है। शास्त्री ने कहा कि सीरीज के दौरान टीम ने आसानी से हार नहीं मानी और कड़ी चुनौती पेश की लेकिन वह अच्छे अवसरों को जीत में तब्दील करने में असफल रही है। एक मीडिया चैनल को दिए गए साक्षात्कार में रवि शास्त्री ने कहा,’ यह बहुत ही कठिन दौरा था। इस दौरे से हमें कई सबक सीखने होंगे। लॉर्ड्स टेस्ट को छोड़कर हमारे पास मैच जीतने के मौके थे। लॉर्ड्स टेस्ट हम हारे और नॉटिंघम टेस्ट जीते। सीरीज के अन्य तीन टेस्ट मैचों में हमारे पास जीतने के ज्यादा मौके थे।’

Advertisement

शास्त्री ने कहा कि टीम को इस दौरे से बहुत सारी सकारात्मक चीजें सीखनी होंगी, लेकिन हमें इस पर ध्यान देना होगा कि हम जीत के इतने करीब आने के बावजूद क्यों चूक गए। हमने इस पर चर्चा की है। भारतीय टीम के कोच ने गेंदबाजों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारा गेंदबाजी आक्रमण काफी अच्छा रहा। हालांकि हमारे बल्लेबाज विफल रहे लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भी कोई खास प्रदर्शन नहीं किया। उन्होंने ने कहा,’ गेंदबाजी के क्षेत्र में भारत बहुत बेहतर साबित हुआ, जहां तक बल्लेबाजी का सवाल है वह दोनों टीमों के लिए काफी कठिन थी। सि्वंग होती गेंद को खेलना काफी मुश्किल होता है चाहे वह कोई भी बल्लेबाज हो।’

रवि शास्त्री की बात को गलत साबित करते हैं आंकड़े

शास्त्री ने कहा कि विदेशी पिचों पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए हमें ज्यादा अभ्यास मैच खेलने चाहिए। गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले भारत ने केवल एक अभ्यास मैच खेला था। शास्त्री ने कहा कि उनकी टीम के पास ज्यादा अभ्यास मैच खेलने का समय नहीं था। शास्त्री ने इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम कुरेन की प्रशंसा करते हुए कहा कि कुरेन ने सीरीत्र के दौरान न केवल निचले क्रम में बेहतर बल्लेबाजी कर अपनी टीम के स्कोर को ऊपर पहुंचाया बल्कि भारत के कई अहम विकेट लेकर भी अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया। उल्लेखनीय है कि सैम कुरेन को इंग्लैंड का प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था।

Advertisement
Next Article