हम दौरे की ऐसी ही शुरुआत चाहते थे : कोहली
भारतीय टीम केवल दो दिन पहले ही यहां पहुंची और उसने एक ओवर शेष रहते हुए न्यूजीलैंड का पांच विकेट पर 203 रन का स्कोर पीछे छोड़ दिया।
09:31 AM Jan 25, 2020 IST | Desk Team
भारत ने लंबी उड़ान की थकान को पीछे छोड़कर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में शुक्रवार को यहां शानदार जीत दर्ज की और कप्तान विराट कोहली ने कहा कि टीम इसी तरह की जीत से दौरे की शुरुआत करना चाहती थी। भारतीय टीम केवल दो दिन पहले ही यहां पहुंची और उसने एक ओवर शेष रहते हुए न्यूजीलैंड का पांच विकेट पर 203 रन का स्कोर पीछे छोड़ दिया।
Advertisement
कोहली ने मैच की पूर्व संध्या पर बेहद व्यस्त कार्यक्रम की बात की लेकिन टीम के अंदर इस तरह की कोई बात नहीं थी। कोहली ने मैच के बाद कहा कि हमने का इसका पूरा आनंद उठाया। दो दिन पहले यहां पहुंचना और फिर इस तरह की जीत दर्ज करना शानदार रहा। इससे हमारे लिये पूरे दौरे की अच्छी नींव पड़ गयी।
उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगा कि 80 प्रतिशत दर्शक हमारा समर्थन कर रहे हैं। आपको 200 से अधिक रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इस तरह के सहयोग की जरूरत पड़ती है। हमने टीम के अंदर लंबी उड़ान की थकान पर चर्चा नहीं की। हम किसी तरह का बहाना नहीं चाहते थे।
Advertisement