राजस्थान: मातम में बदलीं शादी की शहनाइयां, कोटा में हुआ दर्दनाक हादसा, दूल्हे समेत 9 लोगों की मौत
राजस्थान में कोटा में नयापुरा पुलिया से कार के चंबल नदी में गिर जाने से आज सुबह आठ लोगों की मौत हो गई।
11:26 AM Feb 20, 2022 IST | Desk Team
राजस्थान में कोटा में नयापुरा पुलिया से कार के चंबल नदी में गिर जाने से आज सुबह आठ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे पुलिस को एक कार के नदी में गिर जाने की सूचना मिली और प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि कार से सात शव बरामद किए गए और एक शव बाद में बचाव कार्य के दौरान बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि यह बारात के लोग हैं और मृतकों में दूल्हा भी हो शामिल होने की आंशका जताई जा रही है। बारात चौथ का बरवाड़ से उज्जैन जा रही थी।
Advertisement
दूल्हे समेत 9 लोगों की हुई मौत
राजस्थान में कोटा में नयापुरा पुलिया से कार के चंबल नदी में गिर जाने से आज सुबह दूल्हे सहित नौ बारातियों की मौत हो गई। शहर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि कार से सात शव बरामद किए गए और दो शव बाद में कोटा नगर निगम की बचाव एंव राहत कार्य टीम ने बरामद किये। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कार में नौ लोग सवार थे। यह बारात चौथ का बरवाड़ से उज्जैन जा रही थी। जिला कलक्टर हरिमोहन मीणा के अनुसार हादसे के मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता दी जाएगी।
मुख्यमंत्री सहायता कोष से दी जाएगी सहायता
इस दर्दनाक हादसे में जान गंवा बैठे मृतकों के आश्रितों ने मोर्चरी के बाहर सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की है। परिजनों का कहना है कि जिन लोगों की मौत हुई है वह गरीब परिवार से हैं और उनके अंतिम संस्कार में भी काफी परेशानी आएगी। ऐसे में मोर्चरी पर पहुंचे जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा, आईजी रविदत्त गौड़ से परिजनों ने मुआवजे की मांग की। जिस पर मीणा ने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता देने की बात कही।
विधानसभा चुनाव : पंजाब और UP में जारी है मतदान, राहुल और प्रियंका ने ट्वीट के जरिए की वोटिंग की अपील
Advertisement