For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Coaching का बहाना बोल दोस्तों के साथ पहुंचा Cafe, बेटे की खबर मिलते ही पिता ने बरसाए लात-घूसे

11:06 AM Oct 17, 2023 IST | Pratibha
coaching का बहाना बोल दोस्तों के साथ पहुंचा cafe  बेटे की खबर मिलते ही पिता ने बरसाए लात घूसे

जहां बच्चों की नटखट हरकतों पर माता-पिता खुश होते हैं तो वहीं बच्चों की कुछ ऐसी भी हरकतें होती हैं, जिसपर माता-पिता को बहुत गुस्सा आता है। इन दिनों एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक कैफे में बैठा है तभी एक आदमी वहां पर पहुंचता है और अपने बच्चों को पीटना शुरू कर देता है। आखिर पिता के ऐसा करने के पीछे क्या कारण हो सकता है ? चलिए आगे जानते हैं।

इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पिता कैफे में बैठकर मौज मस्ती करते अपने बच्चों को पीट रहा है। वीडियो के वायरल होते ही कुछ लोग इस वीडियो को देखकर अपने बचपन को याद करने लगे तो कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस पिटाई पर ही सवाल उठा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बच्चा घर से कोचिंग जाने की बात कहकर निकला था और कैफे में अपने दोस्तों के साथ मौज मस्ती करने चला गया।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक कैफे में बैठे हुए हैं। तभी एक आदमी वहां पर आता है और अपने बच्चों को पीटना शुरू कर देता है। पिता का ऐसा करने के पीछे का कारण उसके बेटे का झूठ बोलकर कैफे जाना था। बच्चे के माता-पिता वहां पहुंच गए और उसे पीटने लगे। कई अन्य बच्चों को भी दोनों ने मिलकर पीटा।

वायरल वीडियो में आदमी बच्चों से पूछ रहा है कि फोन पर क्या कहा था, तूने। आदमी वहां मौजूद बच्चों को जब पीट रहा था तो वहां मौजूद लोग हैरानी से उसे देख रहे थे। कुछ लोग आदमी को रोकने की कोशिश करते हैं। उसके बाद वहां से सभी बच्चे जाते हैं और माता पिता भी चले जाते हैं। इस वीडियो के कॉमेंट में एक ने लिखा कि, 'अपना लड़का तो ठीक था लेकिन चाचा उसके दोस्त को भी कूट दिए।' वहीं दूसरे ने लिखा कि, 'आज इसके अब्बू इसका पप्पू बनाएंगे, सेड फॉर हिम।' ऐसे कई मजेदार कमेंट्स बॉक्स में मिल जाएंगे।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×