Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पश्चिम बंगाल : हंसखाली रेपकांड के लिए BJP ने गठित की 5 सदस्यीय 'फैक्ट फाइंडिंग' कमेटी

जेपी नड्डा ने हंसखाली में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया है। कमेटी आदेशानुसार ज़ल्द अपनी रिपोर्ट देगी।

11:38 AM Apr 13, 2022 IST | Desk Team

जेपी नड्डा ने हंसखाली में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया है। कमेटी आदेशानुसार ज़ल्द अपनी रिपोर्ट देगी।

पश्चिम बंगाल के नदिया दुष्कर्म मामले को लेकर बीजेपी ने 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी मामले की जांच कर पार्टी नेतृत्व को रिपोर्ट सौंपेगी। बीजेपी की और से जारी प्रेस बयान में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हंसखाली में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया है। कमेटी आदेशानुसार ज़ल्द अपनी रिपोर्ट देगी।
Advertisement
गैंगरेप के बाद नाबालिग की हत्या को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दिए गए बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है। विपक्ष ने मुख्यमंत्री के इस बयान की निंदा की। वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ममता बनर्जी की इस टिप्पणी को “दुर्भाग्यपूर्ण” करार दिया। 

महिला हो… दूसरी महिला का दर्द समझो, NCW ने किया CM ममता का घेराव, जानें क्या है पूरा मामला

क्या बोलीं थी CM बनर्जी?
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को सवाल किया कि क्या लड़की के साथ वास्तव में बलात्कार हुआ था या उसके प्रेम संबंध थे जिससे वह गर्भवती हुई। मुख्यमंत्री ने कहा, “आप कैसे जानते हैं कि उसके साथ बलात्कार किया गया था? पुलिस अभी तक मौत के कारण का पता नहीं लगा पाई है। मैंने उनसे पूछा था। क्या वह गर्भवती थी या प्रेम संबंध था या बीमार थी? यहां तक ​​​​कि परिवार भी जानता था कि यह एक प्रेम संबंध था। अगर वे रिश्ते में है, मैं उन्हें कैसे रोक सकती हूं?”
क्या है मामला?
नदिया जिले के हंशखाली ब्लॉक में 4 अप्रैल की रात घटना घटी और अगले दिन पीड़िता की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, घटना के 3-4 दिन बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पीड़ित परिवार ने बताया कि उनकी बेटी आरोपी को जानती थी, वो उसके जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए उसके घर गई थी। परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने दुष्कर्म से पहले बच्ची को शराब पिलाई थी। नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में टीएमसी पंचायत नेता के बेटे को गिरफ्तार किया गया है। 
Advertisement
Next Article