For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

West Bengal :मयनागुड़ी में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी टीम की कार्रवाई: 5 करोड़ से अधिक की शराब जब्त

04:18 AM May 25, 2024 IST | Shivam Kumar Jha

West Bengal Election : पश्चिम बंगाल के 8 सीटों पर आज यानी 25 मई को छठे चरण में चुनाव होने हैं। इस चरण के चुनाव के मद्देनजर पुलिस विभाग चाक चौबंद है और इसी क्रम में पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी उत्पाद शुल्क विभाग ने आज मयनागुड़ी में एक घर से 5.20 करोड़ से अधिक मूल्य की शराब और प्रतिबंधित सामग्री जब्त की है

Advertisement

दरसल लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य में पुलिस यातायात वाहनों की जांच समेत कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। इसी बीच उत्पाद शुल्क विभाग ने आज मयनागुड़ी थाना क्षेत्र में छापेमारी की। इस छापेमारी में 5.2 करोड़ से अधिक मूल्य की शराब और प्रतिबंधित सामग्री जब्त की गई है। यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है क्योंकि गिनती अभी भी जारी है। जब्त सामग्री में इंपीरियल ब्लू की 600 नकली बोतलें, 4000 लीटर ओपी स्पिरिट, 5 विभिन्न प्रकार की पंचिंग मशीनें, लगभग 10,000-20,000 नकली ढक्कन, 10,000 से अधिक नकली लेबल शामिल हैं साथ ही 7 होलोग्राम रोल, 20 लीटर कैरमेल रंग की शराब तथा एक बाइक भी जब्त की गई है

जलपाईगुड़ी उत्पाद शुल्क विभाग के इस एक्शन के बाद अतिरिक्त उत्पाद शुल्क आयुक्त सुजीत दास कहते हैं, "आबकारी टीम को एक सूचना मिली, जिस आधार पर आज मयनागुड़ी थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई। यह अब तक का सबसे बड़ा मामला है।

उन्होंने यह भी कहा कि अब तक हमें जानकारी मिली है कि यह घर (जहां से बरामदगी हुई) किसी निरंजन रॉय नाम के व्यक्ति का है, लेकिन अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है, जांच चल रही है।'

Advertisement
Author Image

Shivam Kumar Jha

View all posts

Advertisement
×