टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

रन पर्वत पर फिसला विंडीज

पांचवें ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट पर सात रन था। कप्तान जैसन होल्डर और सीनियर तेज गेंदबाज केमार रोच की कमी वेस्टइंडीज को बुरी तरह खल रही है।

12:38 PM Oct 06, 2018 IST | Desk Team

पांचवें ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट पर सात रन था। कप्तान जैसन होल्डर और सीनियर तेज गेंदबाज केमार रोच की कमी वेस्टइंडीज को बुरी तरह खल रही है।

राजकोट : विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ते हुए शुक्रवार को यहां शानदार शतक जमाये और पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे ही दिन भारत ने बड़े अंतर से जीत की ओर कदम बढ़ा दिये। भारत ने पहली पारी नौ विकेट पर 649 रन पर घोषित की। जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर वेस्टइंडीज ने 29 ओवर में छह विकेट 94 रन पर गंवा दिये। पहले दिन पृथ्वी साव के टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के साथ शतक के बाद कोहली (139) और जडेजा (नाबाद 100) के नाम रहा । भारत ने चाय के समय अपनी पहली पारी घोषित की।

Advertisement

जवाब में वेस्टइंडीज की टीम अच्छी शुरूआत नहीं कर सकी और उसके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और बाद में स्पिनरों ने कैरेबियाई बल्लेबाजों पर दबाव बनाया । अब भी वे भारत से 555 रन पीछे हैं और भारत की नजरें पारी के अंतर से जीत दर्ज करने पर लगी होंगी। शमी ने पहले चार ओवर में सिर्फ पांच रन देकर कार्यवाहक कप्तान क्रेग ब्रेथवेट और कीरेन पावेल को आउट किया । पांचवें ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट पर सात रन था। कप्तान जैसन होल्डर और सीनियर तेज गेंदबाज केमार रोच की कमी वेस्टइंडीज को बुरी तरह खल रही है। इससे पहले अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे जडेजा ने 132 गेंद पर नाबाद 100 रन बनाये जो उनका पहला टेस्ट शतक है।

सबसे तेज़ 24 टेस्ट शतक लगाने वाले विराट बने ब्रैडमैन के बाद दूसरे बल्लेबाज

वहीं कप्तान कोहली ने अपना 24वां टेस्ट शतक लगाते हुए 230 गेंद में 139 रन की पारी खेली। जडेजा को तिहरे अंक तक पहुंचने के लिये 38 टेस्ट का इंतजार करना पड़ा। उन्होंने दिसंबर 2012 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। ग्यारहवें नंबर के बल्लेबाज मोहम्मद शमी के साथ खेलते हुए जडेजा ने चाय से ठीक पहले के ओवर में शतक पूरा किया। अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके और पांच छक्के लगाये। इंग्लैंड में आखिरी टेस्ट में 86 रन बनाने वाले जडेजा ने दुबई में एशिया कप के जरिये वनडे क्रिकेट में शानदार वापसी की। भारत ने दूसरे सत्र में 4.5 की औसत से 143 रन बनाये कप्तान कोहली लंच के बाद तुरंत आउट हो गए जिसके बाद जडेजा ने पारी को आगे बढाया। इससे पहले कल 72 रन पर खेल रहे कोहली ने संयम के साथ खेलते हुए आज शतक पूरा किया।

वहीं कल 17 रन पर नाबाद रहे पंत ने आक्रामक खेल दिखाते हुए 84 गेंद में 92 रन बनाये। पंत अपने चौथे टेस्ट में दूसरा शतक बनाने की ओर अग्रसर थे लेकिन मिडविकेट पर दूसरा छक्का लगाने के प्रयास में बैकवर्ड प्वाइंट पर कीमो पाल को कैच दे बैठे । उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और चार छक्के लगाये। भारत ने पहले सत्र में 29 ओवर में 142 रन बनाये। कोहली डान ब्रैडमेन के बाद सबसे तेजी से 24 टेस्ट शतक पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए। ब्रैडमेन ने 66 पारियों में यह मुकाम हासिल किया जबकि कोहली की यह 123वीं पारी रही। इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले पंत ने पहली गेंद से ही आक्रामक खेल दिखाया।

Advertisement
Next Article