Airpods और Earbuds के बीच क्या हैं अंतर?
Airpods और Earbuds के बीच क्या हैं अंतर?
आज के समय में कुछ लोगों को छोड़ कर सभी ईयरबड्स और एयरपॉड्स का इस्तेमाल करते हैं
लेकिन कई लोग ईयरबड्स और एयरपॉड्स के बीच अंतर जाने बिना ही इन्हें कुछ भी कह देते हैं
ऐसे में चलिए दोनों के बीच क्या अंतर है, इसके बारे में जानते हैं
एयरपॉड्स एप्पल कंपनी की ओर से पेश किए गए वायरलेस इयरफोन हैं, ये चार्जिंग केस में आते हैं
ईयरबड्स में आपको एक वायर मिलेगा, वहीं एयरपॉड्स में आपको वायरलेस एक्सपीरियंस मिलेगा
ईयरबड्स एयरपॉड्स की तुलना में काफी सस्ते होते हैं, जबकि एयरपॉड्स काफी महंगे होते हैं
ईयरबड्स को कभी भी चार्ज करने की जरूर नहीं पड़ी है, लेकिन एयरपॉड्स को चार्ज की जरूरत होती है
ईयरबड्स और एयरपॉड्स में साउंड क्वालिटी का भी बहुत अंतर होता है
ईयरबड्स की तुलना में एयरपॉड्स अच्छा बेस रिस्पांस देते हैं और इन दोनों के डिजाइन और कंफर्ट में भी डिफरेंस होता है