Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर अब आया आमिर खान का रिएक्शन, सुनते ही हैरान हुए फैंस

करण जौहर के चैट शो में जब रणवीर सिंह पर बात चली तो करण ने आमिर का भी रिएक्शन मांगा, आमिर ने जवाब दिया, हां मैंने देखे हैं. उसकी फिजीक बढ़िया है. ये उनका काफी बोल्ड स्टेप था। आमिर के साथ करीना कपूर भी शो में आएंगी।

03:52 PM Aug 04, 2022 IST | Desk Team

करण जौहर के चैट शो में जब रणवीर सिंह पर बात चली तो करण ने आमिर का भी रिएक्शन मांगा, आमिर ने जवाब दिया, हां मैंने देखे हैं. उसकी फिजीक बढ़िया है. ये उनका काफी बोल्ड स्टेप था। आमिर के साथ करीना कपूर भी शो में आएंगी।

कॉफी विद करण सीजन 7 जब से आया है तब से वह सुर्खियों में
बना हुआ है। इस बार शो में लाल सिंह चड्ढ़ा की स्टार कास्ट करण जौहर के मेहमान
बने। हालांकि शो में आमिर खान और करीना कपूर ने मिलकर होस्ट करण जौहर की ही बोलती
बंद कर दी। आमिर और करीना ने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ पर बात की। वहीं शो के
दौरान सुपरस्टार आमिर खान ने एक्टर रणवीर सिंह के हालिया न्यूड फोटोशूट को लेकर भी
अपना रिएक्शन साझा किया है। जिस वजह से आमिर बॉलीवुड गलियारों में सुर्खियों में
छाए हुए है।

Advertisement

दरअसल, कॉफी विद करण के लेटेस्ट एपिसोड में करीना और आमिर बतौर
गेस्ट पहुंचे थे। हर बार की तरह इस एपिसोड में भी कई मसालेदार बातें सामने आईं। वहीं
शो में रैपिड फायर राउंड के दौरान जब करण ने करीना से पूछा कि वह
थर्स्टी फोटोजके लिए किसका इंस्टाग्राम अकाउंट फॉलो
करती हैं
? तब करीना के जवाब देने से
पहले आमिर ने पूछ डाला
, ये थस्ट्री फोटोज क्या होती हैं?

इसके जवाब में करीना और करण ने सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह
की बोल्ड फोटोज का हवाला देकर उन्हें समझाया। उनकी बात सुनकर आमिर ने कहा
, “ओह..इतनी सेक्सी तस्वीरों को
आजकल थर्स्टी फोटोज कहा जाता है। समझ गया।” उसके बाद करण ने आमिर से सवाल
किया
, “क्या आपने रणवीर सिंह की
बोल्ड तस्वीरें देखी हैं और क्या आपको उनकी थर्स्टी तस्वीरें पसंद आईं
?”

करण के इस सवाल पर सुपरस्टार ने जवाब देते हुए कहा कि “हां
मैंने देखे हैं। उसकी फिजीक बढ़िया है। मुझे लगता है कि यह उनका काफी बोल्ड कदम
था।” आमिर की हाजिरजवाबी और करीना के आकर्षण की वजह से कॉफी विद करण सीजन 7
का ये एपिसोड काफी मजेदार रहा।

वैसे खास बात ये भी है कि फिल्म पीके में आमिर खान का न्यूड
पोस्टर भी काफी चर्चा में रहा था। इतना नहीं रणवीर सिंह की तरह आमिर खान को भी
लोगों ने खूब ट्रोल किया था। लाल सिंह चड्ढा की बात करें तो इस फिल्म में आमिर खान
और करीना कपूर के अलावा मोना सिंह और नागा चैतन्य भी अहम रोल में नजर आएंगे। फिल्म
11 अगस्त को रिलीज होगी।

 

 

 

 

 

Advertisement
Next Article