धोनी के भविष्य को लेकर क्या बोले पूर्व चयनकर्ता प्रमुख किरण मोरे
ऐसा माना जा रहा था कि धोनी अगर आईपीएल में खेलते हैं तो उनके पास इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी- 20 विश्व कप में भी खेलने का मौका होगा, लेकिन आईपीएल के स्थगित होने से धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के भविष्य पर संदेह होने लगा है क्योंकि पूर्व कप्तान ने पिछले साल जुलाई में इंग्लैंड में हुए विश्व कप के बाद ही कोई भी मैच नहीं खेला है।
01:03 AM Jun 07, 2020 IST | Desk Team
पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज किरण मोरे ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी फिट थे और वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के लिए तैयार थे। बीसीसीआई ने कोरोना वायरस महामारी के कारण आईपीएल को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर रखा है। ऐसा माना जा रहा था कि धोनी अगर आईपीएल में खेलते हैं तो उनके पास इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी- 20 विश्व कप में भी खेलने का मौका होगा, लेकिन आईपीएल के स्थगित होने से धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के भविष्य पर संदेह होने लगा है क्योंकि पूर्व कप्तान ने पिछले साल जुलाई में इंग्लैंड में हुए विश्व कप के बाद ही कोई भी मैच नहीं खेला है।
पूर्व चयनकर्ता प्रमुख मोरे ने कहा, यह बहुत मुश्किल है। यह उनका फैसला है। वाकई में यह आसान नहीं होने वाला और धोनी के लिए भी काफी कठिन रहेगा। दिमाग कहता है कि आगे बढ़ो, लेकिन शरीर इसकी इजाजत नहीं देता।
उन्होंने कहा, आईपीएल शुरू होने से पहले वह फिट थे और मैंने भी उनको नेट्स पर देखा था और वह काफी तैयार नजर आ रहे थे। टेनिस के खेल में आप 34 से 39 वर्ष की उम्र तक खेल में सर्वश्रेष्ठ रहते हो। मोरे ने कहा, अगर आप अभी भी देश के लिए खेलने को लेकर इच्छुक हो और आपका दिमाग और शरीर इसकी अनुमति देता है तो आप वापसी कर सकते हैं। आशीष नेहरा ने भी तो वापसी की और उन्होंने बेहतर किया।
Advertisement
Advertisement