शाहिद अफरीदी के कोरोना पॉजिटिव होने पर गौतम गंभीर ने क्या कहा ?
गंभीर ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, कोई भी इस वायरस की चपेट में नहीं आए। मेरे अफरीदी के साथ राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन मैं चाहता हूं कि वह जल्दी से स्वस्थ हो जाएं। उन्होंने कहा, सिर्फ अफरीदी ही नहीं मैं चाहता हूं कि मेरे देश में जो भी इस वायरस से संक्रमित हुआ है वह जल्दी से जल्दी स्वास्थ हो जाए।
01:25 AM Jun 15, 2020 IST | Desk Team
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहीद अफरीदी के जल्द स्वास्थ होने की कामना की है। अफरीदी ने ट्विटर के माध्यम से बताया था कि उनका कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है।
गंभीर ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, कोई भी इस वायरस की चपेट में नहीं आए। मेरे अफरीदी के साथ राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन मैं चाहता हूं कि वह जल्दी से स्वस्थ हो जाएं। उन्होंने कहा, सिर्फ अफरीदी ही नहीं मैं चाहता हूं कि मेरे देश में जो भी इस वायरस से संक्रमित हुआ है वह जल्दी से जल्दी स्वास्थ हो जाए।
बता दें, अफरीदी ने ट्विटर पर एक भावुक संदेश लिखते हुए इस बात की जानकारी दी थी। अफरीदी ने कहा था कि गुरुवार से ही वह अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे और इसके बाद उन्होंने टेस्ट कराया, उनकी रिपोर्ट पॉजिटीव आई। उन्होंने अपने प्रशंसकों से दुआ करने को कहा है। अफरीदी ने ट्वीट कर कहा, मैं गुरुवार से अच्छा महसूस नहीं कर रहा था। मेरे शरीर में काफी दर्द हो रहा था। मैंने अपना टेस्ट कराया और दुर्भाग्यवश मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया। जल्दी ठीक होने के लिए दुआओं की जरूरत। इंशाअल्लाह।
Advertisement
Advertisement