For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पूर्व इंग्लिश स्पिनर ने Rohit Sharma के बारे में क्या बोल दिया, जिससे मच गया हंगामा

12:18 PM Jan 10, 2024 IST | Sourabh Kumar
पूर्व इंग्लिश स्पिनर ने rohit sharma के बारे में क्या बोल दिया  जिससे मच गया हंगामा

41 साल के पूर्व इंग्लिश स्पिनर मोंटी पनेसर ने एैसा बयान दिया जिससे इंगलेंड के खिलाड़ी घबरा गए, दरअसल हिंदुस्तान टाइम्स को इंटरव्यू देते वक्त मोंटी पनेसर ने एक सवाल का जवाव देते हुए Rohit Sharma को डॉन ब्रेडमेन से बराबरी कर दिया, उन्होंने बताया भारतीय खिलाड़ी स्पिन को आक्रमकता के साथ खेलते है और वह टर्निंग पीच को अच्छी तरह से समझते है।

HIGHLIGHTS

  • इंगलैंड ही एक एैसी टीम है जो 12 साल पहले भारत को उसके घर में सीरीज हराने में सफल रहा है
  • पूर्व स्पिनर ने कहा टर्निंग पीच के ब्रेडमैन हैं
  • इस बार खास बात ये भी है कि इंगलैंड टीम अपने साथ पर्शनल शेफ भी लेकर आ रही है
    भारत के लिए जो सबसे अहम होंगे वह हैं Rohit Sharma इंगलैंड अगर उन्हें ऑउट कर देते है तो उनके लिए जीत की राह आसान हो सकती है, पूर्व स्पिनर ने कहा टर्निंग पीच के ब्रेडमैन हैं।

आपको बता दे की इंगलैंड ही एक एैसी टीम है जो 12 साल पहले भारत को उसके घर में सीरीज हराने में सफल रहा है, जिसमें मोंटी पनेसर और ग्रीम स्वान ने अहम भुमीका नीभाया था। भारत बनाम इंगलैंड के बीच 25 जनवरी से 5 मैचों की सीरीज खेली जानी है और 1.5 महीने के लंबे समय के लिए भारत आ रहे हैं। भारत का पलड़ा भारी है एैसे में देखना दिलचस्प होगा की इस बार इंगलैंड बाजी मार पाती है या नही। इस बार खास बात ये भी है कि इंगलैंड टीम अपने साथ पर्शनल शेफ भी लेकर आ रही है, जिससे उनके खान-पान और सेहत पर असर ना पड़े।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Sourabh Kumar

View all posts

Advertisement
×