Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

RCB की जीत पर टीम के संस्थापक विजय माल्या ने टीम और विराट कोहली को क्या कहा ?

विजय माल्या ने RCB की जीत पर विराट कोहली को दी बधाई

09:03 AM Jun 04, 2025 IST | Juhi Singh

विजय माल्या ने RCB की जीत पर विराट कोहली को दी बधाई

फाइनली 18 सालों के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत लिया है अपना पहला आईपीएल टाइटल जी हाँ 3 जून 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर अपना पहला आईपीएल खिताब जीता। यह जीत 18 साल के इंतजार के बाद आई है, जहाँ फैंस से लेकर बड़े बड़े खिलाड़ी टीम को बधाई दे रहे तो वहीं टीम के संस्थापक विजय माल्या ने भी इस ऐतिहासिक पल पर अपनी खुशी और गर्व व्यक्त किया है।

विजय माल्या ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “जब मैंने आरसीबी की स्थापना की थी तो मेरा सपना था कि आईपीएल ट्रॉफी बेंगलुरु आए। मुझे युवा खिलाड़ी के रूप में दिग्गज विराट कोहली को चुनने का सौभाग्य मिला। वह 18 वर्षों से आरसीबी के साथ हैं। मुझे यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल और मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स को चुनने का भी सम्मान मिला, जो आरसीबी के इतिहास का एक अमिट हिस्सा हैं।”उन्होंने आगे लिखा, “आखिरकार, आईपीएल ट्रॉफी बेंगलुरु पहुंच गई। बधाई और फिर से उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने मेरे सपने को साकार किया। आरसीबी के फैंस सबसे अच्छे हैं और वे आईपीएल ट्रॉफी के हकदार हैं।”

Advertisement

आईपीएल 2025 फाइनल: आरसीबी की रोमांचक जीत

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 190 रन बनाए। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 43 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान रजत पाटीदार ने 26 रन बनाए। पंजाब किंग्स को 191 रनों का लक्ष्य मिला। शशांक सिंह और जोश इंग्लिश की शानदार पारियों के बावजूद वे 184 रन बना सके। आखिरी ओवर में पंजाब को 29 रन चाहिए थे, और जोश हेजलवुड ने दूसरी डॉट गेंद डालकर जीत तय कर दी। पंजाब के लिए शशांक सिंह (30 गेंद में 61 रन) के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल सका। आरसीबी की ओर से भुवनेश्वर कुमार और कृणाल पंड्या ने 2-2 विकेट लिए। कृणाल पंड्या को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Advertisement
Next Article