INDvsSL: अपने ऐतिहासिक 100वें टेस्ट मैच से पहले क्या बोले विराट कोहली?
टीम इंडिया शुक्रवार यानि 4 मार्च से श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत करेगा और ये मुकाबला विराट कोहली और उनके फैंस के लिए बेहद खास होने वाला है।
टीम इंडिया शुक्रवार यानि 4 मार्च से श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत करेगा और ये मुकाबला विराट कोहली और उनके फैंस के लिए बेहद खास होने वाला है। क्योंकि विराट कोहली जैसे ही इस मुकाबले को खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे तो वो दुनिया के उन चुनिंदा खिलाडियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे जिन्होंने 100 टेस्ट मैच खेले हों।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले बीसीसीआई ने उनका के बयान शेयर किया। जिसमे विराट कोहली ने कहा है कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि वह 100 टेस्ट मैच खेलेंगे, लेकिन वह इस उपलब्धि को हासिल करने पर खुश हैं। विराट ने कहा कि मैंने अपने फिटनेस पर काफी कड़ी मेहनत की। मेरा परिवार और मेरे कोच काफी खुश हैं।
विराट कोहली ने कहा, ”ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं 100 टेस्ट मैच खेलूंगा। यह काफी लंबा सफर रहा। काफी इंटरनेशनल खेला। मैं शुक्रगुजार हूं कि मैं 100 टेस्ट मैच खेल सका। भगवान की कृपा रही। मैंने फिटनेस पर काफी काम किया। ये मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी बड़ा मोमेंट है। मेरे कोच भी काफी खुश और गर्व महसूस कर रहे हैं।”