Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

इंसान की भूख उसे क्या-कुछ नहीं करवाती? इस वीडियो को देखकर समझ जाएंगे आप

10:32 AM Oct 26, 2024 IST | Simran Sachdeva

Motivation viral video: एक व्यक्ति की जिंदगी में उतार-चढ़ाव तो आते ही रहते हैं। लेकिन काफी बार लोग इतने ज्यादा डिप्रेस हो जाते हैं कि उन्हें कुछ समझ ही नहीं आता। उनके दिमाग में सिर्फ वहीं बातें घूमती है जो चीजें उनके साथ हो रही होती है। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो इस वीडियो को देखने के बाद आपका माइंड पूरी तरह से बदल जाएगा। अगर आपमें कुछ करने का जुनून और जज्बा है तो आपको दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती है।

हम काफी बार यहीं सोचते हैं कि जो चीजें हम प्लान करते हैं वो हमारे साथ होती क्यों नहीं हैं। ये ख्याल भी उन्हें ही आते हैं जो लोग ज्यादा सोचते हैं या फिर जिन्हें स्ट्रेस होता है। ऐसे में इन लोगों को मोटिवेशन की जरुरत होती है, ताकि वो उन चीजों से बाहर निकल सकें और अपनी सारी परेशानियों को भूल सकें। कह सकते हैं कि वो दिन उसके लिए नया सवेरा जैसा हो। इसी तरह से एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जो लोगों को बता रही हैं कि कोई भी हालात हो लेकिन हमें अपने जीवन में संर्घष करना नहीं भूलना चाहिए और कभी हार नहीं माननी चाहिए।

यहां देखें मोटिवेशनल वीडियो

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बिना हाथों के स्कूटी चलाते हुए नजर आ रहा है। उसने जौमेटो की टी-शर्ट पहन रखी है और वो डिलीवरी बॉय का काम कर रहा है। आप देख सकते हैं कि बंदे के दोनों हाथ नहीं हैं और वह एक लोहे के सांचे की मदद से अपनी स्कूटी के हैंडल को संभाल रहा है। इस शख्स का संर्घष देखकर तो किसी की भी आंखें नम हो जाएगी और उन्हें अपनी शिकायतें इसके सामने ना के बराबर ही लगेंगी।

वीडियो पर लाइक्स और कमेंट्स की बौछार

बता दें कि इस वीडियो को एक्स पर @Gulzar_sahab नाम के अकाउंट द्वारा साझा किया गया है। अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर रहे हैं। कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- इस हालत में भी मेहनत इसलिए करना है क्योंकि जीना इसी का नाम है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ये वीडियो उन लोगों को बड़ी सीख देता है जो बात-बात बहाना मारकर अपने काम से बचने की कोशिश करते हैं। किसी अन्य यूजर ने लिखा-जीना है गर कुछ प्रयास तो करना होगा स्वर्ग देखना है तो खुद को मारना होगा।

Advertisement
Advertisement
Next Article