क्या है कालसर्प दोष, इस नाग पंचमी पर करें ये उपाय
नाग पंचमी हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। इस बार नाग पंचमी 2 अगस्त 2022 को मनाया जाएगा।
09:36 AM Aug 07, 2022 IST | Desk Team
नाग पंचमी हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। इस बार नाग पंचमी 2 अगस्त 2022 को मनाया जाएगा। नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा की जाती है, उन्हें दूध पिलाया जाता है। नाग पंचमी पर नागों की पूजा करने से कुंडली के कालसर्प दोष खत्म हो जाता है। आप भी नाग पंचमी पर नाग की पूजा करके अपनी कुंडली से कालसर्प दोष को दूर कर सकते हैं।
Advertisement
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिस इंसान की कुंडली में कालसर्प दोष होता है, उसे जिंदगी में किसी न किसी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अधिक मेहनत करने के बावजूद रिजल्ट नहीं मिलता है. दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।अगर जन्मकुंडली में सभी ग्रह राहु-केतु के बीच में हों तो कालसर्प योग बनता है।
कालसर्प दोष दूर करने के लिए उपाय
शनिवार को यदि बहते हुए जल में थोड़े से कोयले को प्रवाहित कर दिया जाए तो भी कालसर्प से होने वाली परेशानियां कम हो जाती हैं। विद्वान कहते हैं कि यदि जटा वाला नारियल और मसूर की दाल को बहते हुए पानी में प्रवाहित किया जाए तो भी कालसर्प दोष दूर होता है।
अगर आप कालसर्प दोष से पीड़ित हैं उन्हें हर साल सावन में नागपंचमी के दिन रुद्राभिषेक करवाना चाहिए।
नाग पंचमी के दिन चांदी के नाग-नागिन का दान करना चाहिए।
दान हमेशा किसी जरूरतमंद गरीब को करना चाहिए।
सावन के माह में रोजाना राहु और केतु के मंत्र का जाप करें।
कालसर्प दोष से पीड़ित व्यक्ति 8,9 या 10 मुखी नेपाली रुद्राक्ष धारण करें।
रोजना महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें।
कालसर्प दोष निवारण कवच भी धारण करें।
अगर आपके कुंडली में कालसर्प दोष है तो आपको नासिक में बाबा त्रंबकेश्वर जाकर नाग पंचमी के दिन पूजा करवानी चाहिए।
Advertisement