iPhone और Android के कैमरे में क्या है फर्क?
iPhone और Android के कैमरे में क्या है फर्क?
आईफोन का कैमरा सॉफ्टवेयर एप्पल के अपने ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड होता है जबिक एंड्रॉइड फोन में गूगल का कैमरा सॉफ्टवेयर होता है
आईफोन में कैमरा सेंसर और लेंस एप्पल के अपने डिजाइन किए हुए होते हैं, वहीं एंड्रॉइड फोन में विभिन्न निर्माताओं के कैमरा सेंसर और लेंक होते हैं
आईफोन में एप्पल कंपनी की अपनी प्रोसेसिंग तकनीक होत हैं, जबकि फोटो की क्वालिटी में सुधार करती है
आईफोन में OIS टेक्नॉलॉजी होती है, ये कैमरा शेक को कम करती है साथ ही बेहतर फोटो क्वालिटी देती है
आईफोन में पोर्टेट मोड होता है, ये बैकग्राउंड को ब्लर कर देता है साथ ही सब्जेक्ट को उभारता है
आईफोन का नाइट मोड, कम रोशनी में भी बेहतर फोटो क्वालिटी देता है। आईफोन से आप 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और स्लो-मोशन वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं
इन सभी अंतरों की वजह से आईफोन का कैमरा एंड्रॉइड फोन से अलग होता है
लेकिन कई एंड्रॉइड फोन भी अच्छी कैमरा क्वालिटी देते हैं