SAvsIND: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में कैसा है टीम इंडिया का Record?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार से तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। ये सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम है क्योंकि भारत को टेस्ट सीरीज में मुंह की खानी पड़ी थी।
03:33 PM Jan 18, 2022 IST | Desk Team
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार से तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। ये सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम है क्योंकि भारत को टेस्ट सीरीज में मुंह की खानी पड़ी थी। और टीम इंडिया इसकी भरपाई वनडे सीरीज जीतकर करना चाहेगी। वहीं मेजबान साउथ अफ्रीका टेस्ट के बाद वनडे सीरीज भी अपने नाम करने की कोशिश करेगी। वनडे में अभी तक कैसे रहे हैं इन दोनों टीमों के हेड टू हेड के आंकड़े, चलिए बताते हैं आपको।
Advertisement
वनडे की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच अभी तक 84 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें से भारत के हिस्से 35 मैचों में जीत आई है। भारत ने आख़री बार 2018 में साउथ अफ्रीका का दौरा किया था। तब भारत ने छह मैचों की वनडे सीरीज में 5-1 से शानदार जीत हासिल की थी।
वहीं साउथ अफ्रीका की बात की जाए तो वह भारत से ज्यादा मैच जीती है। साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 46 वनडे मैचों में जीत हासिल की है यानी भारत से 11 मुक़ाबले ज्यादा। इस लिहाज से उसका पलड़ा भारी लग रहा है। वहीं नौ मुकाबले ऐसे रहे हैं जो या तो रद्द कर दिए गए या किसी कारणवश इनका परिणाम नहीं आ सका।इसके अलावा आपको बता दें मार्च 2020 में साउथ अफ्रीका भारत के दौरे पर आई थी। दोनों देशों को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी लेकिन कोविड के कारण ये सीरीज रद्द कर दी गई थी।
Advertisement