अब WhatsApp करदो डिलीट, भारत सरकार लाई स्वदेशी मैसेजिंग ऐप Aratttai, डेटा रहेगा सुरक्षित
What is Zoho Arattai: भारत सरकार लगातार स्वेदशी सामान पर जोर दे रही है, लेकिन डिजिटल दुनिया में आज पूरा देश विदेशी मैसेजिंग ऐप पर निर्भर है। बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से संपर्क करने के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। आज व्हाट्सएप के पूरे भारत में 50 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि देश की आधी जनता का डेटा कहीं विदेशी कंपनी के हाथ में है और हम उन पर निर्भर हैं।
इसी निर्भरता को कम करने के लिए और स्वदेश ऐप्स को आगे बढ़ाने के लिए भारत की कंपनी ने बनाया है स्वदेशी मैसेजिंग ऐप अराताई (Arattai)। चलिए जानते हैं कि यह ऐप किसी अन्य ऐप की तुलना में कितना सुरक्षित और खास है।
New Messenger App: क्या है 'Arattai' ऐप की खासियत
चेन्नई स्थित आईटी कंपनी Zoho द्वारा विकसित ‘अरत्तई’ एक भारतीय मैसेजिंग ऐप है, जिसे ग्लोबल चैटिंग ऐप्स के स्वदेशी विकल्प के रूप में पेश किया जा रहा है। 'अरत्तई' शब्द तमिल भाषा से लिया गया है, जिसका अर्थ है "साधारण बातचीत"। इस ऐप को खासतौर पर दैनिक उपयोग के लिए डिजाइन किया गया है।

Zoho Arattai Features: आधुनिक फीचर्स से लैस
अरत्तई में टेक्स्ट मैसेजिंग, वॉयस और वीडियो कॉलिंग, मीडिया शेयरिंग, स्टोरीज, और चैनल्स जैसी सभी मॉडर्न सुविधाएं मौजूद हैं। इसके वॉयस और वीडियो कॉल्स में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन उपलब्ध है, जबकि टेक्स्ट चैट के लिए यह सुविधा फिलहाल डेवलपमेंट में है। अरत्तई को तब बड़ा प्रोत्साहन मिला जब केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसे एक सुरक्षित और स्वदेशी विकल्प के रूप में अपनाने की अपील की। इसके बाद से ऐप की लोकप्रियता तेज़ी से बढ़ी है और यह Google Play Store के कम्युनिकेशन कैटेगरी में टॉप-10 में ट्रेंड कर रहा है।
#आत्मनिर्भर भारत
ZOHO #Arattai ❤️ 🇮🇳#Karur #STAMPEDE pic.twitter.com/oHIyHIXluR— Dr Geet (@DrGeet1305) September 28, 2025
What is Zoho Arattai: प्राइवेसी सबसे बड़ी ताकत
जहां अन्य ग्लोबल मैसेजिंग ऐप्स पर यूजर डेटा के दुरुपयोग के आरोप लगते रहते हैं, वहीं Zoho का दावा है कि अरत्तई यूजर डेटा का व्यावसायिक इस्तेमाल नहीं करता। ऐप को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह केवल चैटिंग का माध्यम ही नहीं, बल्कि एक मिनी सोशल नेटवर्क की तरह भी काम करे। इसमें आप स्टोरीज और चैनल्स के जरिए कंटेंट शेयरिंग कर सकते हैं। इसके अलावा आपको मल्टी-डिवाइस सपोर्ट भी मिलेगा। इतना ही नहीं आप Android TV पर उपयोग की सुविधा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Maruti Invicto Safety Rating: TATA को टक्कर देगी Invicto कार, 6 Airbag, प्रीमियम इंटिरियर और सुरक्षा रेटिंग 5 स्टार