W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अब WhatsApp पर भी देख सकते हैं Instagram Reels, ऐसे करेगा काम

10:44 AM Sep 30, 2024 IST | Aastha Paswan
अब whatsapp पर भी देख सकते हैं instagram reels  ऐसे करेगा काम
Advertisement

WhatsApp Reels: अगर आप WhatsApp चलाते हैं और उसी पर इंस्टाग्राम की रील्स भी देखना चाहते हैं तो आप बड़ी आसानी से देख सकते हैं। इसके लिए आपको इंस्टाग्राम पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वॉट्सऐप पर ही आपको हर टॉपिक, हर यूजर/ इंफ्लूएंसर की रील्स शो हो जाएंगे. ये आप कैसे देख सकते हैं ये जानने के लिए यहां पूरी डिटेल्स पढ़ें।

WhatsApp पर भी देख रील्स

Delhi दिल्ली: WhatsApp ने पिछले कुछ सालों में Instagram से कई सुविधाएँ उधार ली हैं। WhatsApp स्टेटस की कार्यक्षमता Instagram स्टोरीज़ से प्रेरित है, जबकि चैनल की सुविधा Instagram चैनल की तरह ही है। जहाँ मेटा अपने सभी ऐप्स में सुविधाओं को एक समान बनाने की योजना बना रहा है, वहीं WhatsApp में एक महत्वपूर्ण कार्यक्षमता गायब है, वह है रील्स। मेटा ने WhatsApp में रील्स या इसी तरह की कार्यक्षमता जोड़ने के बारे में भी कुछ नहीं कहा है, लेकिन उपयोगकर्ता अभी भी Instagram से सीधे छोटे - और कभी-कभी व्यसनी - वीडियो एक्सेस कर सकते हैं।

WhatsApp पर कैसे देखें Instagram रील्स?

WhatsApp पर Instagram रील्स देखने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए बस आपको अपने स्मार्टफओन में WhatsApp पर जाना है, इसके बाद Meta AI चैटबॉट ओपन करना है। Meta AI चैटबॉट ओपन करने के बाद के बाद चैट में टाइप करें Show Reels Of TV9 BHRATVARSH या जिस इंफ्लूएंसर की आप रील्स देखना चाहते हैं आगे उसका नाम डालें। नीचे आपको कुछ रील्स शो हो जाएंगी जिन्हें आप आसानी से देख सकते हैं

Meta AI हर काम को बना देता है आसान

  • WhatsApp के Meta AI चौटबॉट में आप कोई भी प्रॉम्प्ट देकर उसका जवाब हासिल कर सकते हैं। WhatsApp के जरिए आप अपने काफी सारे काम पूरे कर सकते हैं। अगर आप WhatsApp पर ये नंबर सेव कर लेते हैं -7588888824 तो आप घर बैठे अपना गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं।

  • WhatsApp पर ये नंबर 7042062070 ट्रेन में आपके लिए खाने का जुगाड़ कर सकता है। इसके अलावा फ्लाइट से जुड़ी हर अपडेट फोन में हासिल कर करने के लिए अपने WhatsApp पर ये नंबर सेव करें- 7065145858 इसके जरिए आप फ्लाइट बुकिंग और फ्लाइट स्टेट्स भी चेक कर सकते हैं।
  • Meta AI और ये नंबर्स आपके लगभग कामों को WhatsApp मके जरिए ही पूरा करने में मदद करते हैं। आपको बार-बार दूसरे ऐप्स पर स्विच करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Author Image

Aastha Paswan

View all posts

Advertisement
×