Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अब WhatsApp पर भी देख सकते हैं Instagram Reels, ऐसे करेगा काम

10:44 AM Sep 30, 2024 IST | Aastha Paswan

WhatsApp Reels: अगर आप WhatsApp चलाते हैं और उसी पर इंस्टाग्राम की रील्स भी देखना चाहते हैं तो आप बड़ी आसानी से देख सकते हैं। इसके लिए आपको इंस्टाग्राम पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वॉट्सऐप पर ही आपको हर टॉपिक, हर यूजर/ इंफ्लूएंसर की रील्स शो हो जाएंगे. ये आप कैसे देख सकते हैं ये जानने के लिए यहां पूरी डिटेल्स पढ़ें।

WhatsApp पर भी देख रील्स

Delhi दिल्ली: WhatsApp ने पिछले कुछ सालों में Instagram से कई सुविधाएँ उधार ली हैं। WhatsApp स्टेटस की कार्यक्षमता Instagram स्टोरीज़ से प्रेरित है, जबकि चैनल की सुविधा Instagram चैनल की तरह ही है। जहाँ मेटा अपने सभी ऐप्स में सुविधाओं को एक समान बनाने की योजना बना रहा है, वहीं WhatsApp में एक महत्वपूर्ण कार्यक्षमता गायब है, वह है रील्स। मेटा ने WhatsApp में रील्स या इसी तरह की कार्यक्षमता जोड़ने के बारे में भी कुछ नहीं कहा है, लेकिन उपयोगकर्ता अभी भी Instagram से सीधे छोटे - और कभी-कभी व्यसनी - वीडियो एक्सेस कर सकते हैं।

Advertisement

WhatsApp पर कैसे देखें Instagram रील्स?

WhatsApp पर Instagram रील्स देखने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए बस आपको अपने स्मार्टफओन में WhatsApp पर जाना है, इसके बाद Meta AI चैटबॉट ओपन करना है। Meta AI चैटबॉट ओपन करने के बाद के बाद चैट में टाइप करें Show Reels Of TV9 BHRATVARSH या जिस इंफ्लूएंसर की आप रील्स देखना चाहते हैं आगे उसका नाम डालें। नीचे आपको कुछ रील्स शो हो जाएंगी जिन्हें आप आसानी से देख सकते हैं

Meta AI हर काम को बना देता है आसान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article