टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

अनाज मंडी में पकड़ा उत्तराखंड से आ रहा गेहूं

NULL

02:58 PM Apr 21, 2018 IST | Desk Team

NULL

करनाल : करनाल जिले में यूपी और उत्तराखंड से करोड़ो रुपए का गेहूं विभिन्न अनाज मंडियों में धड़ल्ले से आ रहा है। राजनीति सरंक्षण के चलते कई आढ़ती इसमें वारे के न्यारे कर रहे है। कुछ आढ़तियों को जनप्रतिनिधियों का आशीर्वाद प्राप्त है तो कुछ को अधिकारियों का। अब तक करोड़ो रुपए का गेहूं यूपी और उतराखंड से आ चुका है। करनाल नई अनाज मंडी में औपचारिकता पूरी करने के लिए आज 6 ट्रैक्टर-ट्राली मंडी प्रशासन ने पकड़े। दो ट्रैक्टर-ट्राली जो यूपी से आई हुई थी। उन्हें पकड़ा। जबकि बाद दोपहर 243 दुकान नं. के आगे खड़े 4 ट्रैक्टर-ट्राली जिन पर उत्तराखंड का नम्बर लिखा हुआ था। उन्हें पकड़ लिया। इनमें 600 से 700 क्विंटल गेहूं भरा हुआ था। यहां एक व्यापारी रमेश गोयल ने बताया कि जमीदार द्वारा यूपी से लाया जा रहा माल यूपी बार्डर पर खड़ा हुआ है।

Advertisement

यहां पर एस.पी और डी.सी का आदेश बताकर यहां पर इनको रोक दिया गया है। जबकि व्यापारियो का करोड़ो रुपए का गेहूं धड़ल्ले से लाया जा रहा है। इसमें राजनेताओं की सैटिंग है या फिर प्रशासनिक अधिकारियों की। यदि खोलना है तो सभी की एंट्री खोली जाई। जमीदारों के साथ क्यों सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। यहां पर किशन सरपंच ने बताया कि लोकल किसानों का माल तो उठाया नहीं जा रहा है। लेकिन यूपी से आ रहे आढ़तियों का माल हाथो-हाथ लिया जा रहा है। खरीद एजैंसियां भी इन्हें खरीद रही है। उन्होंने कहा कि बड़े व्यापारियों को कोई कुछ नहीं कह रहा है। लेकिन जो छोटे लोग है उन्हें औपचारिकता के लिए पकड़ा जा रहा है।

यहां पर एक व्यापारी ने बताया कि अब तक करोड़ो रुपए का गेहूं यूपी और पड़ोसी राज्यों से आ चुका है। कुछ व्यापारी तो धड़ल्ले से काम कर रहे है और कुछ व्यापारी खाली बैठे हुए है। यह भी चिंता का विषय है। उनका कहना था कि यूपी और उतराखंड से आने वाले गेहूं के कारोबार में अकेले व्यापारी ही शामिल नहीं है बल्कि कुछ जनप्रतिनिधियों का भी हिस्सा है। यही कारण है कि इनका कोई बिगाडऩे वाला नहीं है। तरावड़ी मे भी यह गाज छोटे ट्रेडर्स पर गिर रही है। जबकि बड़ो को बख्शा गया है। अधिकारी सीएम की आँख में धूल झोंक कर मोटी रकम वसूल रहें हैं

क्या कहते है मंडी सचिव : मंडी सचिव जिले सिंह ने बताया कि उन्हें आज सूचना मिली थी कि यूपी से बड़े पैमाने पर गेहूं आ रहा है। सुबह से ही वह सक्रिय हो गए। सुबह उन्होंने दो वाहन पकड़े और चार वाहन दोपहर बाद पकड़े। उनका कहना था कि यूपी से आने वाले गेहूं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। व्यापारियों को नोटिस दिया गया है। सुबह के मामले में भी उन्हें नोटिस दिया था और दोपहर बाद भी कई आढ़तियों को नोटिस दे दिया। इस मामले में जांच चल रही है। जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

– हरीश चावला

Advertisement
Next Article