For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

जब 7 साल के यासिन ने दिखाई ईमानदारी, मांगी रजनीकांत से मिलने की विश और पूरे हो गए सपने

रजनीकांत से मिलने की यासिन की विश, सादगी ने दिलाया मौका

01:13 AM Jun 04, 2025 IST | Neha Singh

रजनीकांत से मिलने की यासिन की विश, सादगी ने दिलाया मौका

जब 7 साल के यासिन ने दिखाई ईमानदारी  
मांगी रजनीकांत से मिलने की विश और पूरे हो गए  सपने

सात वर्षीय यासिन की ईमानदारी ने उसे सुपरस्टार रजनीकांत से मिलने का मौका दिलाया। जब यासिन ने सड़क पर मिले पर्स को लालच से दूर प्रिंसिपल को सौंपा, तो उसकी सादगी ने रजनीकांत को प्रभावित किया। उन्होंने यासिन के परिवार को अपने घर बुलाकर मुलाकात की और उसकी पढ़ाई का खर्च उठाने का वादा किया।

बच्चों को दी गई अच्छी परवरिश उनको अच्छा इंसान बनाती है। आज हम आपको ऐसे ही छोटे बच्चे यासिन की प्रेरणादायक कहानी के बारे में बताने वाले हैं। यासीन इरोड जिले के कानी रावुथारकुलम के चिन्ना सेमुर का रहने वाला है। आपको बता दें यह किस्सा 2018 का है, जब यासिन 7 साल का था। कि यासीन जब अपने स्कूल जा रहा था तो उसे सड़क पर रुपयों से भरा पर्स पड़ा मिला। वह पर्स 500 और 100 रुपये के नोटों से भरा था। पर्स में करीब पचास हजार रुपए थे। इतने पैसे देखकर भी यासीन के मन में लालच में नहीं आया। यासीन ने बिना किसी लालच के उस पर्स को अपने प्रिंसिपल को दे दिया। उसके बाद उसके प्रिंसिपल ने बिना देर किए पुलिस को इस बात की पूरी जानकारी दी और उस पर्स को पुलिस अधीक्षक को सौंप दिया।

यासिन ने रजनीकांत से मिलने की जताई इच्छा

जब यासीन से उसकी ईमानदारी के बारे में पूछा गया और पूछा गया कि वह बदले में क्या चाहता है, तो बच्चे ने जवाब दिया कि वह सुपरस्टार रजनीकांत से मिलना चाहता है। जैसे ही रजनीकांत को यासीन की इच्छा के बारे में पता चला, उन्होंने तुरंत बच्चे से मिलने का फैसला किया। सुपरस्टार यासीन की ईमानदारी से कायल हो गए और उन्होंने बच्चे को उसके परिवार के साथ पोयडेन गार्डन स्थित अपने घर पर आमंत्रित किया और उनसे मुलाकात की। रजनीकांत ने यासिन को गोद में बिठाकर उससे बात की।

Rajnikant Met Yasin

रजनीकांत ने यासीन की तारीफ की

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी हीरो हैं। रजनीकांत हमेशा से अपने सामाजिक कार्यों के लिए जाने जाते हैं। रजनीकांत ने यासीन की ईमानदारी के लिए उसकी खूब तारीफ की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘आज के दौर में जहां लोग थोड़े से पैसों के लिए एक-दूसरे को धोखा देते हैं। यहां तक ​​कि जान भी ले लेते हैं। ऐसे में यासीन उन सभी लोगों के लिए एक मिसाल है। यासीन ने कहा, ‘यह मेरा पैसा नहीं है और मैंने इसे सौंप दिया है।’

रजनीकांत ने किया बड़ा वादा

रजनीकांत यासीन की सादगी और ईमानदारी से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने यासीन के माता-पिता से एक बड़ा वादा किया। उन्होंने कहा, “मोहम्मद यासीन अब से मेरा बेटा है। मैं उसकी पढ़ाई का पूरा खर्च उठाऊंगा। चाहे वह दुनिया के किसी भी स्कूल या कॉलेज में पढ़ना चाहे, मैं हर कदम पर उसका साथ दूंगा।” यह सुनकर यासीन के माता-पिता की आंखें नम हो गईं। इस तरह से यासिन की ईमानदारी ने उसके सारे सपने सच कर दिए।

‘प्याज के आंसू रोया किसान…’, VIDEO देख सहम जाएगा आपका दिल, जानें पूरा मामला

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×