टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

टीवी एक्ट्रेस Ratan Raajputh के साथ हुआ था दिल को दहला देने वाला घटना, सुनाते हुए कांप गई एक्ट्रेस

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक घटना का खुलासा किया है। रतन के इस खुलासे से हर कोई चौंक गया है।

12:31 PM Aug 14, 2022 IST | Desk Team

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक घटना का खुलासा किया है। रतन के इस खुलासे से हर कोई चौंक गया है।

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस
रतन राजपूत इन दिनों सोशल मीडियो पर काफी एक्टिव है। रतन फिलहाल छोटे पर्दे से
गायब है। लेकिन अपने फैंस से लगातार जुड़ी हुई है। रतन सोशल मीडिया पर अपनी निजी
जिंदगी की झलकिंया फैंस के बीच शेयर करती रहती है। फैंस भी एक्ट्रेस के पोस्ट पर
रिएक्ट करते रहते है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक घटना का
खुलासा किया है। रतन के इस खुलासे से हर कोई चौंक गया है।

एक्ट्रेस ने सुनाया फोन
चोरी होने का किस्सा-

Advertisement

हाल ही में अपने
यूट्यूब चैनल पर रतन राजपूत ने एक वीडियो शेयर किया है
, जिसमें उन्होंने अपने साथ हुए एक डरावनी घटना का खुलासा
किया है। वीडियो की शुरुआत एक्ट्रेस के फोन खरीदने से होती है
, क्योंकि पुराना फोन खराब होने के बाद वह नया फोन
खरीदने एक स्टोर में जाती हैं। इसके बाद वह अपनी फोन चोरी होने का किस्सा सुनाती
हैं। वह बताती हैं कि
, एक बार जब वह
दिल्ली में मंडी हाउस से थिएटर करके वापस लौट रही थीं
, तब उनका किसी ने फोन छीन लिया था। ये उनका पहला फोन था।

रतन को घसीटते
हुए जंगल ले जा रहा था शख्स-

 

रतन आगे वीडियो में
बताती हैं कि जब उनका फोन चोरी हुआ तो पब्लिक सिर्फ देख रही थी और किसी ने कुछ भी
करने या चोर को रोकने की कोशिश नहीं की। इसके बाद वह अपना फोन वापस लेने के लिए
चोर के पीछे भागीं
, लेकिन वह इसके चलते वो भीड़ से काफी आगे निकल
आई
, जहां उनके साथ एक डरावनी घटना होते-होते बचा। एक्ट्रेस ने
कहा
, “अचानक से मेरे पास एक लड़का आया, जिससे मैंने फोन के लिए मदद मांगी। फिर उसने मेरा हाथ पकड़ा और मुझे घसीटने
लगा। इस दौरान वह अजीब तरह से हंसने लगा। मैं उससे कह रही थी कि
, वह मुझे छोड़े। मैं ताकत लगाकर उससे छूट करके सड़क की ओर जाना चाहती थी, लेकिन वह मुझे जंगल की ओर घसीट रहा था।

एक्ट्रेस ने आगे
बताया कि वो अंदर से कमजोर पड़ने लगी थी, लेकिन तभी वहां से जा रहे एक बाईक वाले
ने उनकी मदद की। शख्स ने उन्हें बचाया और घर तक भी ड्राप किया। रतन के साथ उनके
फैंस के लिए भी ये घटनी दिल को दहला देने वाला था। वीडियो में रतन इस घटना को
सुनाते हुए काफी घबरा भी रही थी।

Advertisement
Next Article