Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मुंबई कंसर्ट के लिए जारी हुई एडवाइजरी तो बोले Diljit Dosanjh, कहा- 'भगवान शिव ने विष को कंठ...'

मुंबई कंसर्ट के लिए एडवाइजरी पर दिलजीत दोसांझ की प्रतिक्रिया

01:16 AM Dec 20, 2024 IST | Anjali Dahiya

मुंबई कंसर्ट के लिए एडवाइजरी पर दिलजीत दोसांझ की प्रतिक्रिया

दिलजीत दोसांझ का दिल लुमिनाटी टूर 19 दिसंबर को मुंबई पहुंचा. इस दौरान सिंगर ने फैंस को खूब एंटरटेन किया. वहीं कंसर्ट से अब दिलजीत दोसांझ का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे अपने कंसर्ट के लिए जारी किए गए एडवाइजरी पर बात करते सुने जा सकते हैं. इस दौरान सिंगर ने ‘पुष्पा’ के अंदाज में कहा कि वे हार नहीं मानेंगे.

इंस्टाग्राम पर एक फैन पेज ने मुंबई कंसर्ट से दिलजीत दोसांझ का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें दिलजीत कहते हैं- ‘कल पूछा मैंने अपनी टीम से कि कोई एडवाइजरी तो जारी नहीं हो गई, मेरे पीछे. उन्होंने कहा सब ठीक है. आज सुबह उठा तो पता चला कि एजवाइजरी जारी हो गई मेरे खिलाफ. आप फिक्र ना करें, सारी एडवाइजरी मेरे ऊपर, आप जितना मजा करने आए हैं, मैं डबल मजा करके दूंगा आपको.’

एडवाइजरी पर बोले दिलजीत दोसांझ

दिलजीत दोसांझ ने कहा, ”मैंने कल अपनी टीम से पूछा कि मेरे खिलाफ कोई एडवाइजरी तो नहीं है, बोला सब ठीक है. आज सुबह उठा तो पता चला कि मेरे खिलाफ एडवाइजरी जारी हो चुकी है. आप फिक्र न करें, सारी एडवाइजरी मेरे लिए ही है. आप जितना मजा करने आएंगे मैं उसका डबल करवाऊंगा. जब सागर मंथन हुआ था तो विष था वो शिव ने पिया. शिवजी ने भी विष यानी जहर को कंठ में ही रोक लिया. मुझे यही सीखने को मिला, जिदंगी कितना भी जहर फेंके लेकिन उसे अंदर तक डिस्टर्ब न होने दें.”

‘दुनिया आप पर जितना मर्जी जहर फेंके…’

दिलजीत दोसांझ ने आगे कहा- ‘आज सुबह जब योगा कर रहा था तो बड़ा अच्छा ख्याल आया. आज के शो की शुरुआती उसी के साथ करता हूं मैं. जब सागर मंथन हुआ था तो जो अमृत था वो तो देवतों ने पिया लेकिन जो जहर था वो शिव ने पिया. शिव जी वो जहर अपने अंदर नहीं लेकर गए, उन्होंने उसे अपने कंठ तक रखा. इसीलिए उन्हें नीलकंठ कहते हैं, तो मुझे तो यही सीखने को मिला कि जिंदगी और दुनिया आप पर जितना मर्जी जहर फेंके, आप कभी भी उसको अपने अंदर मत लेकर जाओ. मैंने तो यही सीखा.’

‘पुष्पा’ स्टाइल में बोले दिलजीत- ‘आज झुकेगा नहीं’

सिंगर ने कहा- ‘आप अपने काम में कमी मत आने दो. लोग रोकेंगे, टोकेंगे, लेकिन आप अपनी मर्जी करें, मजा करें. आज मैं वादा करता हूं कि आप जितना मजा करने आएं हैं, उससे डबल मजा दूंगा. क्योंकि आज झुकेगा नहीं फूफड़ ओए.’

Advertisement
Advertisement
Next Article