Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

‘कभी खुशी कभी गम’ के सेट पर करीना से मिलने पहुंची थी अमृता सिंह, करीना ने बताया पूरा किस्सा

शो में करीना ने अपने और सारा अली खान के रिश्तों पर बात की। इस दौरान करीना ने बताया कि सारा अली खान बचपन से उनकी फैन है और ‘कभी खुशी कभी गम’ के सेट पर अमृता सिंह उनसे मिलने आईं थीं।

11:26 AM Aug 04, 2022 IST | Desk Team

शो में करीना ने अपने और सारा अली खान के रिश्तों पर बात की। इस दौरान करीना ने बताया कि सारा अली खान बचपन से उनकी फैन है और ‘कभी खुशी कभी गम’ के सेट पर अमृता सिंह उनसे मिलने आईं थीं।

बॉलीवुड की पू यानि की करीना कपूर की
पर्सनल लाइफ हमेशा चर्चे में बनी रही है। हाल ही में करीना अपनी फिल्म
लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन के लिए करण जौहर के फेमस शो
कॉफी विद करण में शामिल हुई थी। शो में करीना के साथ बॉलीवुड के मिस्टर
परफेक्टनिस्ट आमिर खान भी शामिल हुए। दोनों ने इस दौरान अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी
बहुत सारी दिलचस्प बातें की। शो में करीना ने अपने और सारा अली खान के रिश्तों पर
बात की। इस दौरान करीना ने बताया कि सारा अली खान बचपन से उनकी फैन है और
कभी खुशी कभी गमके सेट पर अमृता
सिंह उनसे मिलने आईं थीं।

Advertisement

करीना की फैन है
सारा अली खान-

कॉफी विद करण में
सेलिब्रिटीज अपनी रियल लाइफ से जुड़ी बहुत सी बातों का खुलासा करते हैं। करीना कपूर
खान इससे पहले भी कॉफी विद करण में कई बार गेस्ट के रुप में शामिल हो चुकी है। करण
जौहर के शो में करीना ने अपने पति और एक्टर सैफ अली खान की पहली शादी से हुए बच्चे
सारा, इब्राहिम से अपने रिश्तों पर बात की। करीना ने कहा- मुझे याद है कभी खुशी
कभी गम के ट्रायल पर के दौरान सारा अपनी मां के पीछे छिप रही थीं और अमृता ने कहा
था कि सारा को आपके साथ फोटो चाहिए
,
वो आपकी बहुत बड़ी फैन है।
उन्हें आपका
पूका किरदार और यू आर माय सोनियाबहुत पसंद है। मगर मुझे समझ नहीं आता है लोग
इसके बारे में इतनी बात क्यों करते हैं
, क्योंकि हम फैमिली हैं।

बच्चों के साथ
अकेले टाइम स्पेंड करते हैं सैफ-करीना

सैफ अली सारा और
इब्राहिम के साथ वैकेशन्स पर जाते रहते है। करण जौहर जब करीना से फैमिली बैलेंस पर
सवाल किया तो करीना बोली-ये इतना मुश्किल नहीं है। सबका अपना टाइम है। सैफ हमेशा
अपने बच्चों के लिए समय निकालते हैं
, वह इसे बहुत ही खूबसूरती
से बैलेंस करते हैं और अगर कभी हम सब साथ हैं तो ये अच्छी बात है। कई बार वह अपने
बच्चों के साथ अकेले टाइम स्पेंड करना चाहते हैं
, तो वह हमेशा मुझे बताते
हैं। वह बताते हैं कि मैं सारा के साथ हूं। मैं अकेले जा रहा हूं और चिल करुंगा।
वह साथ में हॉलीडे पर जाते हैं। मुझे लगता है ये उनके बॉन्ड के लिए अच्छा है। उनके
पास सबकुछ है बस एक फादर हैं और ये जरुरी है कि सैफ अपने हर बच्चे को समय दें।

Advertisement
Next Article