IPL2022: जब मुंबई के नेट्स पर हुई बेबी एबी और बुमराह की भिड़ंत तो देखने लायक बना नज़ारा
एबी डिविलियर्स इस सीजन आपको IPL में खेलते नहीं दिखेंगे क्योंकि उन्होंने क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। लेकिन उनकी इस कमी को पूरा करने की कोशिश करेंगे
एबी डिविलियर्स इस सीजन आपको IPL में खेलते नहीं दिखेंगे क्योंकि उन्होंने क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। लेकिन उनकी इस कमी को पूरा करने की कोशिश करेंगे, डेवाल्ड ब्रेविस जिनकी बल्लेबाजी में मिस्टर 360 डिग्री कहे जाने वाले डिविलियर्स की झलक दिखती है। वैसे ही शॉट्स, छक्के लगाने का वही अंदाज। अंडर 19 वर्ल्ड कप में बेहतरीन खेल दिखाने वाले डेवाल्ड ब्रेविस अब मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं।
डेवाल्ड को मुंबई ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 3 करोड़ में खरीदा। और सोमवार को मुंबई इंडियंस के नेट सेशन में जब डेवाल्ड का सामना जसप्रीत बुमराह से हुआ तो टक्कर देखने वाली थी। जसप्रीत बुमराह सोमवार को नेट्स पर घातक गेंदबाजी करते दिखे। पहले उनका सामना काइरन पोलार्ड ने किया और इसके जब उनका बल्लेबाजी सेशन खत्म हो गया तो उसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस नेट्स पर गए।
ब्रेविस पहले थोड़ा नर्वस दिखाई दिए लेकिन इसके बाद उन्होंने बुमराह की गेंदों पर कुछ बेहतरीन शॉट्स खेले। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दूसरे गेंदबाजों का भी सामना किया और गेंद उनके बल्ले के बीचों-बीच लगती दिखी। आपको बता दें डेवाल्ड ब्रेविस ने अबतक 9 टी20 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 25.87 की औसत से 207 रन बनाए हैं।