For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Donald Trump ने चीन पर फोड़ा 104 % टैरिफ का बम तो आगबबूला हुआ ड्रैगन, कहा हम तैयार...

ट्रंप के 104% टैरिफ से चीन नाराज, कहा- पूरी तरह तैयार हैं

05:42 AM Apr 09, 2025 IST | Neha Singh

ट्रंप के 104% टैरिफ से चीन नाराज, कहा- पूरी तरह तैयार हैं

donald trump ने चीन पर फोड़ा 104   टैरिफ का बम तो आगबबूला हुआ ड्रैगन  कहा हम तैयार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 104% टैरिफ लगाने का फैसला किया है, जिससे चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग ने कहा कि चीन इस चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है और किसी भी बाहरी दबाव का मुकाबला कर सकता है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रेड वॉर शुरू कर दिया है। उन्होंने चीन पर 104 फीसदी टैरिफ का बम फोड़ा है। ट्रंप के इस एक्शन से चीन तिलमिला उठा है। चीन ने साफ कर दिया है कि वह अमेरिका की इस नीति के खिलाफ अंत तक लड़ेगा। चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग ने डोनाल्ड ट्रंप के 104 फीसदी टैरिफ लगाने के फैसले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि चीन अमेरिकी टैरिफ का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और देश किसी भी तरह के नकारात्मक बाहरी प्रभावों का मुकाबला करने के लिए सक्षम है।  

‘चीन मजबूत बना रहेगा’

प्रधानमंत्री ली कियांग ने कहा कि चीन को साल 2025 में अपनी अर्थव्यवस्था की मजबूती और वृद्धि को लेकर विश्वास है। उन्होंने कहा वे आश्वस्त हैं कि चीन की अर्थव्यवस्था मजबूत और स्थिर बनी रहेगी, भले ही बाहरी दबाव बढ़ा हो। उनका कहना है कि चीन ने अपनी आर्थिक योजनाओं में हर स्थिति के लिए तैयारी की है, ताकि किसी भी बाहरी संकट या आर्थिक झटके का देश की अर्थव्यवस्था पर असर न पड़े।

सहयोग ही सभी के हित में है

ली कियांग ने कहा कि चीन की कड़ी प्रतिक्रिया अपने हितों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय व्यापार नियमों की रक्षा के खातिर है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी टैरिफ एकतरफावाद, संरक्षणवाद और आर्थिक दबाव का उदाहरण है। रिपोर्ट के अनुसार ली कियांग ने कहा कि संरक्षणवाद कहीं नहीं ले जाएगा। अर्थव्यवस्था में खुलापन और सहयोग ही सभी के हित में है।

चीन के जवाबी टैक्स से भड़के ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने सबसे पहले चीनी सामान पर 20 फीसदी टैरिफ लगाया था। दूसरी बार ट्रंप ने 2 अप्रैल को चीन के खिलाफ अतिरिक्त 34 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। लेकिन जवाब में चीन ने भी अमेरिकी सामान पर 34 फीसदी टैरिफ लगा दिया। चीन की इस जवाबी कार्रवाई से डोनाल्ड ट्रंप भड़क गए। उन्होंने अमेरिका में चीनी सामान पर अतिरिक्त 50 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया था। अब तक अमेरिका चीन पर कुल 104 फीसदी टैरिफ लगा चुका है। दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच छिड़े इस युद्ध से आर्थिक मंदी की आशंका बढ़ गई है।

US Tariffs: अमेरिका ने चीन पर 104% टैरिफ लगाया, 9 अप्रैल से होगा लागू

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×