कियारा आडवाणी को देख कपिल शर्मा पर चढ़ा प्यार का रंग, कॉमेडियन ने सरेआम कह दी ये बात
हाल ही में मूवी ‘भूल भुलैया 2’ के स्टार्स द कपिल शर्मा शो में पहुंचे। वहीं, कियारा आडवाणी को देख कपिल एक बार फिर उनसे फ्लर्ट करने लगे। कियारा संग कपिल के फ्लर्ट का यही वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।
इन दिनों कबीर
सिंह फेम एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपनी अपकमिंग फिल्म भूल भुलैया के प्रमोशन में
लगी हुई हैं। फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में आने वाली है इसलिए फिल्म की स्टार
कास्ट फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट कराने के लिए इसके प्रमोशन में जुटी हुई है। फिल्म के प्रमोशन
के लिए कियारा और कार्तिक आर्यन दोनों टीवी के मशहूर शो द कपिल शर्मा में पहुंचे
थे।
कपिल शर्मा का शो टीवी का सबसे फेमस शो है इसलिए हर स्टार अपनी फिल्म को हिट कराने के लिए कपिल के शो में जरुर आता है क्यों कि इस शो को छोटे- बड़े सभी लोग बड़े मन से देखते है। शो की गेस्ट कियारा को देखते ही कॉमेडी किंग कपिल उनसे फ्लर्ट करने लगे जिसका
वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। द कपिल शर्मा शो के इस प्रोमो वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे है।
वायरल वीडियो को
सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता
है कि कपिल शर्मा शो की गेस्ट कियारा आडवाणी से पूछते है कि क्या उन्होंने मूवी
में ऐसा रोल किया है जिसे देखकर लोग डर जाएंगे। हालांकि कपिल कहते है कि अगर ऐसी
भूतनी होगी तो उन्हें तो उससे प्यार ही हो जाएंगा। ये सब सुनकर कियारा मुस्कुराने
लगती है।
इसके बाद कियारा
और कार्तिक की तारीफ करते हुए कपिल कहते है कि तुम दोनों बहुत प्यारे लग रहे हो।
जिस पर एक्ट्रेस हंसते हुए कहती हैं,’आप भी प्यारे लग रहे हो‘। कियारा की बात
का जवाब देते हुए कपिल जल्दी से कहते है कि ‘कियारा यू आर लुकिंग सो गॉर्जियस, ब्यूटीफुल, आई लव यू।‘
बता दें कि ये
फिल्म 2007 में आई प्रियदर्शन की मूवी ‘भूल भुलैया‘ की सीक्वल है।
हालांकि भूल भुलैया’ खुद ही 1993 की
मलयालम फिल्म ‘मणिचित्रथाजु’
की रीमेक थी, जिसका निर्देशन मलयालम स्टार फहद के पिता फाजिल ने किया था,
तो वहीं ‘इसके हिन्दी रीमेक को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है।
खैर, भूल भुलैया 2 में कियारा और कार्तिक आर्यन
दोनों अहम रोल में है। वहीं इन दोनों के अलावा फिल्म में तब्बू, संजय मिश्रा और राजपाल यादव जैसे सितारे भी नजर
आने वाले हैं। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसका इतंजार फैंस पिछले काफी वक्त से
कर रहे है।