W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

"जब Vaibhav Suryavanshi ने मैदान पर दिखाए संस्कार, धोनी के चरणों में झुका युवा खिलाड़ी"

मैदान पर संस्कार की मिसाल, धोनी के चरणों में झुका युवा

08:56 AM May 21, 2025 IST | Juhi Singh

मैदान पर संस्कार की मिसाल, धोनी के चरणों में झुका युवा

 जब  vaibhav suryavanshi  ने मैदान पर दिखाए संस्कार  धोनी के चरणों में झुका युवा खिलाड़ी
Advertisement

आईपीएल का हर मैच सिर्फ रन और विकेट का खेल नहीं होता, कई बार इसमें ऐसे पल भी सामने आ जाते हैं जो सीधा दिल छू जाते हैं। कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले के बाद। जब मैच खत्म हुआ, और दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे, तभी राजस्थान के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने कुछ ऐसा किया, जिसे देख हर किसी का दिल भर आया।

बाकी खिलाड़ी जहां धोनी से हाथ मिलाकर आगे बढ़ गए, वहीं वैभव सूर्यवंशी ने झुककर धोनी के पैर छुए और उन्हें प्रणाम किया। मैदान के बीचोंबीच धोनी के सामने झुके इस युवा खिलाड़ी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हर कोई इस पल की तारीफ कर रहा है. कोई कह रहा है कि आज के दौर में ऐसे संस्कार देखने को नहीं मिलते, तो कोई इसे भारतीय संस्कृति की झलक बता रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद वैभव सूर्यवंशी का एक और क्लिप सामने आया, जिसमें उनसे पूछा गया कि धोनी उनके लिए क्या मायने रखते हैं। वैभव का जवाब बहुत सीधा, सच्चा और दिल से निकला हुआ था।

“धोनी हमारे बिहार की तरफ से ताल्लुक रखते हैं, इस वजह से उनका हम पर काफी प्रभाव है। वो सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, पूरे देश के लिए आदर्श हैं। उन्होंने जो देश के लिए किया है, वो किसी और ने नहीं किया। वो एक लेजेंड हैं और मैं ज्यादा कुछ नहीं बोल सकता।” इतने कम शब्दों में इतनी बड़ी बात कह देना ही दिखाता है कि वैभव की सोच कितनी साफ और गहरी है।

महेंद्र सिंह धोनी की बात करें तो वो सिर्फ एक सफल कप्तान ही नहीं, बल्कि करोड़ों लोगों की प्रेरणा हैं। उनका शांत स्वभाव, मैदान पर उनके फैसले, और मैदान के बाहर उनका विनम्रता भरा व्यवहार उन्हें एक लीजेंड बनाता है। वैभव सूर्यवंशी जैसे युवा जब धोनी के सामने झुकते हैं, तो वो सिर्फ एक व्यक्ति को नहीं, एक विचारधारा को सम्मान दे रहे होते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Juhi Singh

View all posts

Advertisement
×