Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

वरुण धवन को पिता डेविड धवन ने कहा था फुस्की हीरो, रोने लगे थे वरुण..बताया पूरा वाक्या

हाल ही में एक्टर वरुण धवन ने अपने एक फिल्म के सेट से जुड़ी एक वाक्या को शेयर करते हुए बताया कि कैसे डेविड धवन ने पूरे सेट के सामने वरुण को फटकार लगाई ही थी। सिर्फ इतना ही नहीं वरुण को इस बात से इतनी तकलीफ हुई कि वो सेट पर रोने लगे थे।

05:37 PM Jul 31, 2022 IST | Desk Team

हाल ही में एक्टर वरुण धवन ने अपने एक फिल्म के सेट से जुड़ी एक वाक्या को शेयर करते हुए बताया कि कैसे डेविड धवन ने पूरे सेट के सामने वरुण को फटकार लगाई ही थी। सिर्फ इतना ही नहीं वरुण को इस बात से इतनी तकलीफ हुई कि वो सेट पर रोने लगे थे।

बॉलीवुड के फेमस फादर-सन
डूओ से एक है वरुण धवन औऱ डेविड धवन की जोड़ी। दोनों कई मूवी में साथ काम कर चूके
हैं।
दोनों के बीच हमेशा खास
बॉन्डिंग देखने को मिलती है. हालांकि
, कई बार एक्टर को अपने पिता के गुस्से का भी सामना करना पड़ा है। हाल ही में एक्टर वरुण धवन ने अपने एक फिल्म के सेट से
जुड़ी एक वाक्या को शेयर करते हुए बताया कि कैसे डेविड धवन ने पूरे सेट के सामने
वरुण को फटकार लगाई ही थी। सिर्फ इतना ही नहीं वरुण को इस बात से इतनी तकलीफ हुई
कि वो सेट पर रोने लगे थे।

Advertisement

एक मीडिया इंटरेक्शन में जब वरुण धवन से पूछा गया कि क्या कभी उन्हें अपने पिता से डांट
सुननी पड़ी है
? इस पर एक्टर ने
फिल्म मैं तेरा हीरो के दौरान का एक किस्सा बताया
, जब भरी महफिल में डेविड धवन उनपर भड़क
 गए थे। वरुण कहते हैं, मैं सेट पर एक बाइक सीन कर रहा था, तभी मैं अचानक गिर गया और हाथ में चोट आ गई, खून बहने लगा। तभी मेरे पिताजी ने माइक पर सबके
सामने कहा
, ‘अरे अरे अरे,
नाजुक बच्चे को लग गई. बहुत ही नाजुक फिल्म से
आया है ना…इनको समझाओ यार हमारे पास टाइम नहीं है ऐसे फुस्की हीरो के लिए

वरुण आगे बताए कि कैसे वह आंसू बहाते हुए अपनी वैनिटी वैन में
चले गए थे। उनके मुताबिक
, उनके भाई रोहित
धवन हंसते हुए उनके पास आए और कहा कि
मेरे भाई तुम उस फिल्म में काम कर रहे हो जिसका निर्देशन पिता कर रहे हैं,
ना की मां। उनका प्यार ऐसा ही है‘. वैसे इससे पहले भी कई बार वरुण अपने पिता से
मिली डांट के बारे में बता चुके हैं। एक बार एक्टर ने कहा था
, ‘अभी तक मेरी किसी फिल्म को भी 100% लोगों
द्वारा नहीं पसंद किया गया है
, एक दिन मैं 100%
लेकर आऊंगा और पापा को दिखाऊंगा

Advertisement
Next Article